facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

RCap insolvency: हिंदुजा ज्यादा पेशकश का इच्छुक नहीं

Last Updated- March 26, 2023 | 9:49 PM IST
Reliance Capital's acquisition will be completed by the end of January, Hinduja Group will spend Rs 9,861 crore जनवरी के अंत तक पूरा होगा रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण, हिंदुजा ग्रुप खर्च करेगी 9,861 करोड़ रुपये

हिंदुजा समूह दिवालिया फर्म रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के लिए पेशकश करने से पीछे हट गया है। उसने ऋणदाताओं को सूचित किया है कि वह फर्म के लिए 9,000 करोड़ रुपये की पेशकश नहीं कर पाएगा, जैसा कि पिछले साल दिसंबर में संकेत दिया गया था।

हिंदुजा के इस परिवर्तित रुख ने 24,000 करोड़ रुपये के ऋण जोखिम वाले भारतीय ऋणदाताओं को मु​श्किल हालात में ला दिया है क्योंकि हिंदुजा की पेशकश से ही अन्य बोलीदाता टॉरंट ने दूसरी नीलामी और मुकदमेबाजी की गुजारिश की थी। पहली नीलामी में कंपनी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली टॉरंट ने सुर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है और किसी भी नई नीलामी में भाग लेने से पहले शीर्ष अदालत के फैसले का इंतजार करने की योजना बना रही है।

बैंकिंग क्षेत्र के एक सूत्र ने कहा कि रिलायंस कैपिटल के कुछ ऋणदाताओं की शुक्रवार को बोलीदातों – टॉरंट ग्रुप और हिंदुजा ग्रुप के सा​थ अनौपचारिक बैठक हुई थी, जिसमें हिंदुजा ने अपना रुख बदल लिया। सीओसी की पूरी बैठक सोमवार को होनी है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि इस बैठक के दौरान हिंदुजा समूह अब तक के अपने रुख से पीछे हट गया और सूचित किया कि पिछले दौर में इसकी बोली को 9,000 करोड़ रुपये की संशोधित बोली के बजाय 8,110 करोड़ रुपये मानी जानी चाहिए।

टॉरंट को चैलेंज मैकनिज्म में सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में घो​​षित करने के बाद हिंदुजा ने प्रस्ताव पेश किया था। सूत्र ने कहा कि बोली से हटने में देरी के कारण उधारदाताओं को ब्याज लागत में खासा नुकसान उठाने की आशंका का सामना करना पड़ रहा है।

आम बजट में पांच लाख रुपये से अ​धिक वाली महंगी जीवन बीमा योजनाओं पर ताजा कर लगाए जाने के बाद कंपनी का मूल्यांकन गिर गया। बजट के बाद से सभी जीवन बीमा कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट आई है। रिलायंस कैपिटल के पास रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस में 51 फीसदी और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

सर्वोच्च न्यायालय पहले ही टॉरंट द्वारा दायर की गई याचिका में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर चुका है और अगस्त में इस मामले की सुनवाई करेगा। इस बीच सर्वोच्च न्यायालय ऋणदाताओं को दूसरे चैलेंज मैकनिज्म या बातचीत करने की अनुमति प्रदान कर चुका है, जो टॉरंट की याचिका में उसके फैसले पर निर्भर करेगा।

इसका मतलब यह भी है कि जब तक रिलायंस कैपिटल मामले में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक ऋणदाता कंपनी को किसी भी बोलीदाता को नहीं सौंप सकते हैं। इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया लगभग ठप हो गई है और नवंबर 2021 में शुरू हुए समाधान में देर हुई है।

रिलायंस कैपिटल की समाधान प्रक्रिया की टाइमलाइन

नवंबर 2021 : आरबीआई ने रिलायंस कैपिटल को आईबीसी के तहत ऋण समाधान के लिए भेजा

दिसंबर 2022 : टॉरंट 8,640 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी, नीलामी के बाद हिंदुजा ने की 9,000 करोड़ रुपये की पेशकश

फरवरी 2023 : दूसरी नीलामी के खिलाफ टॉरंट एनसीएलटी पहुंची, एनसीएलटी ने ऋणदाताओं को दूसरी नीलामी नहीं करने को कहा

मार्च 2023 : एनसीएलएटी ने परिसंपत्तियों का अधिकतम मूल्य हासिल करने के लिए दूसरी नीलामी का आदेश दिया

मार्च 2023 : टॉरंट सर्वोच्च न्यायालय पहुंची, अगली सुनवाई अगस्त में

First Published - March 26, 2023 | 8:57 PM IST

संबंधित पोस्ट