facebookmetapixel
CIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाह

क्वेस कॉर्प को त्योहारी मांग से नियुक्तियों में तेजी की आस

Last Updated- December 15, 2022 | 4:02 AM IST

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े नियोक्ता क्वेस कॉर्प ने आगामी महीनों में नियुक्तियों को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। कंपनी का कहा है कि नई दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख महानगरों में कोविड-19 के संक्रमण में गिरावट के कारण गतिविधियां सुचारु हो रही हैं। इसलिए ग्राहक अब आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयारी करने में जुट गए हैं। फेयरफैक्स के निवेश वाली इस कंपनी ने जून तिमाही में अपने कर्मियों की संख्या में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की। कंपनी सामान्य स्टाफिंग कारोबार से करीब 80 फीसदी राजस्व अर्जित करती है।
क्वेस कॉर्प के कार्यकारी निदेशक एवं ग्रुप सीईओ सूरज मोराजे ने कहा, ‘हम काफी सकारात्मक हैं क्योंकि जल्द ही त्योहारी सीजन आने वाला है। तमाम लोग अब यात्रा एवं खरीदारी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। यह लगभग वैसा ही होगा जैसे किसी युद्ध के बाद खपत में जबरदस्त तेजी आती है।’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहर अब वायरस के चंगुल से निकलते दिख रहे हैं और चीजें उतनी खराब नहीं हो सकती जितनी हमने पिछली तिमाही में देखी है।’
स्टाफिंग फर्म ने कहा कि जुलाई में कुल मिलाकर नियुक्ति के आंकड़े जून के मुकाबले बेहतर रहे। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि दूसरी तिमाही के लिए नियुक्ति परिदृश्य कैसा रहेगा। मोराजे ने कहा, ‘अब हम ग्राहकों को आकर्षित करने और नकदी जुटाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’
दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 3,34,000 थी। कर्मचारियों की संख्या में गिरावट की मुख्य वजह बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई) और खुदरा क्षेत्र में कर्मचारियों का वियोजन रही।
शेयर विश्लेषक फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा है कि बेरोजगारी के हालिया आंकड़ों और नियुक्ति परिदृश्य के सर्वेक्षणों से पता चलता है कि रोजगार बाजार जल्द और तेजी से सुधार होगा। उसने कहा, ‘वर्ष 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट और नोटबंदी के बाद की सीख के आधार पर ऐसा लगता है कि मौजूदा अनिश्चितता के माहौल के कारण कुछ स्थायी नौकरियां अस्थायी में बदल जाएंगी जिससे स्टाफिंग फर्मों को फायदा होगा।’
मोराजे ने कहा कि इस स्टाफिंग फर्म ने तिमाही के दौरान 200 से अधिक ग्राहक हासिल किए क्योंकि तमाम छोटे कारोबारी वेतन देने और सेवाओं की गुणवत्ता को बरकरार रखने में समर्थ थे।

First Published - August 1, 2020 | 1:04 AM IST

संबंधित पोस्ट