facebookmetapixel
ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाहAdani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर ₹2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफाBFSI Summit: तकनीक से बैंकिंग में क्रांति, लेकिन कस्टमर सर्विस में मानवीय जुड़ाव जरूरी: अरुंधति भट्टाचार्यGroww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर18% तक मुनाफा कमाने का मौका! HEG से Jindal Steel तक इन 5 शेयरों में दिखा ब्रेकआउटAI-साउंडबॉक्स से लेकर वॉइस बैंकिंग तक – इंडस्ट्री लीडर्स ने बताए अगले 5 साल के ट्रेंड

Quarterly Results: खाद बनाने वाली कंपनी को हुआ 318% का मुनाफा, आगे भी तेजी के आसार

Deepak Fertilisers के तिमाही नतीजों ने बाजार में मचाया धमाल, माइनिंग केमिकल्स और फर्टिलाइजर डिमांड से ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद।

Last Updated- January 29, 2025 | 5:25 PM IST
Deepak Fertilisers

Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation के शेयर बुधवार को 17% उछलकर ₹1,314 पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कंपनी का मुनाफा 318% बढ़कर ₹253 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में सिर्फ ₹61 करोड़ था। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल रिजल्ट्स हैं।

राजस्व और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ

Deepak Fertilisers का कुल राजस्व 39% बढ़कर ₹2,579 करोड़ हो गया। वहीं, EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 72% बढ़कर ₹486 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की EBITDA मार्जिन भी 15% से बढ़कर 19% हो गई, जिससे मुनाफे में और मजबूती आई।

शेयर में भारी ट्रेडिंग, 52 हफ्ते हाई के करीब

कारोबार के अंत तक, Deepak Fertilisers का शेयर 13.97% की बढ़त के साथ ₹1,275 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इस दौरान BSE Sensex केवल 0.8% चढ़ा। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 9 गुना बढ़ गया, NSE और BSE मिलाकर करीब 6.5 मिलियन शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। कंपनी के शेयर ने 9 दिसंबर 2024 को ₹1,443.35 का 52-सप्ताह का हाई छुआ था।

भविष्य की ग्रोथ पर मैनेजमेंट की राय

कंपनी को भारत में निवेश-आधारित ग्रोथ और मजबूत आर्थिक नीतियों से फायदा होने की उम्मीद है।

कौन-कौन से फैक्टर ग्रोथ को बढ़ावा देंगे?

  • माइनिंग केमिकल्स में बढ़ती मांग: भारत में कोयला, सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बढ़ती जरूरतों से कंपनी के माइनिंग केमिकल्स बिजनेस को मजबूती मिलेगी।
  • क्रॉप न्यूट्रीशन बिजनेस को सपोर्ट: बढ़ती इनकम और फलों व सब्जियों की बढ़ती खपत से कंपनी के फर्टिलाइजर बिजनेस को फायदा होगा।
  • इंडस्ट्रियल केमिकल्स में ग्रोथ: चाइना प्लस वन रणनीति और स्पेशियलिटी केमिकल्स की बढ़ती मांग से इंडस्ट्रियल केमिकल्स बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा।

आगे क्या होगा?

कंपनी का कहना है कि Q4FY25 में माइनिंग केमिकल्स का ग्रोथ और मजबूत होगा, क्योंकि यह तिमाही परंपरागत रूप से माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी का पीक सीजन होता है। इससे TAN (Technical Ammonium Nitrate) उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

वहीं, Nitric Acid की मांग और मार्जिन स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन सस्ते चीनी Nitroaromatics के कारण बाजार में थोड़ी अस्थिरता देखी जा रही है। हालांकि, एंटी-डंपिंग ड्यूटी (ADD) और Phenol-Benzene स्प्रेड के घटने से प्रोपलीन-बेस्ड IPA मार्जिन धीरे-धीरे बढ़ सकता है।

First Published - January 29, 2025 | 5:20 PM IST

संबंधित पोस्ट