facebookmetapixel
Car Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ा

Reliance Retail Ventures में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी

रिलायंस रिटेल वेंचर्स अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के जरिये भारत में सबसे बड़ा रिटेल कारोबार चलाती है।

Last Updated- August 24, 2023 | 9:36 AM IST
FPI Investments

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) अपनी सहायक कंपनियों के जरिये रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRV) में 0.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी 8,278 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह निवेश रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की 8.278 लाख करोड़ रुपये की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू पर किया जाएगा।

कंपनी नेबुधवार को जारी विज्ञ​प्ति में बताया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने इससे पहले 2020 में रकम जुटाई थी। तब वैश्विक निवेशकों ने 4.21 लाख करोड़ रुपये की प्री-मनी इ​क्विटी वैल्यू पर 47,265 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उस समय सिल्वर लेक, जीआईसी, पीआईएफ, केकेआर, मुबाडला, जनरल अटलांटिक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी और एल कैटरटन ने कंपनी में निवेश किया था।

Also Read: Honeywell ने गुरुग्राम में पेश की नई एजीएल विनिर्माण इकाई

सौदे में वित्तीय सलाहकार के रूप में मॉर्गन स्टैनली को चुना गया

वहीं, इस बार के सौदे में वित्तीय सलाहकार के रूप में मॉर्गन स्टैनली को चुना गया था, जबकि सिरिल अमरचंद मंगलदास और डोविस पोक ऐंड वार्डवेल ने कंपनी के कानूनी सलाहकार की भूमिका निभाई थी। 

आरआईएल की वित्तीय सलाहकार गोल्डमैन सैक्स ने प्रक्रिया और लेनदेन के ढांचे पर सलाह दी। एजेडबी और क्लियरी गॉटलीब ने कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के लिए कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी निभाई है।

Also Read: 5 कंपनियों ने पीएलआई-ऑटो के तहत किए मूल्यवर्धन के आवेदन

क्या करती है रिलायंस रिटेल वेंचर्स ?

Reliance Retail Ventures अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के जरिये भारत में सबसे बड़ा रिटेल कारोबार चलाती है। उसके करीब 26.7 करोड़ ग्राहक हैं और किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एवं लाइफस्टाइल और औषधि क्षेत्र में उसके 18,500 से अधिक स्टोर तथा डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म हैं।

FY2023 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का कुल कारोबार 2,60,364 करोड़ रुपये (31.7 अरब डॉलर) रहा था और उसे 9,181 करोड़ रुपये (1.1 अरब डॉलर) का नेट प्रॉफिट हुआ था।

Also Read: Baring PE बेचेगी कॉफोर्ज की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी

रिसर्च फर्म बर्नस्टीन ने 1 अगस्त को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उसे डिजिटल, रिटेल और नई ऊर्जा कारोबार में वृद्धि के बल पर वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस का एबिटा 2.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है। कंपनी का एबिटा वित्त वर्ष 2023 में 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा था।

First Published - August 24, 2023 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट