शिक्षा प्रौद्योगिकी (एडटेक) कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने 21 करोड़ डॉलर जुटाकर अपना सीरीज बी फंडिंग राउंड बंद कर दिया है। इस निवेश से कंपनी का मूल्यांकन 2.5 गुना बढ़कर 2.8 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पहले 1.1 अरब डॉलर था। फंडिंग राउंड का नेतृत्व हॉर्नबिल कैपिटल ने किया था और इसमें लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ-साथ जीएसवी और वेस्टब्रिज जैसे इसके मौजूदा निवेशकों की भी महत्त्वपूर्ण भागीदारी रही।
फिजिक्स वाला ने कहा कि फंडिंग राउंड ने एडटेक क्षेत्र के लिए चुनौती भरा समय होने के बाद भी आशावाद और फिजिक्स वाला की वृद्धि में मौजूदा और नए दोनों निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। फिजिक्स वाला के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी अलख पांडेय ने कहा, ‘यह निवेश न केवल शिक्षा को सभी तबके के लोगों तक पहुंचाने और भारत में सभी छात्र के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आसान बनाने के हमारे प्रयासों का समर्थन करता है बल्कि बीते कुछ वर्षों में हमारे द्वारा बनाए गए प्रभाव का भी प्रमाण है।’
फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि फंडिंग के इस नए दौर से कंपनी को अपनी पहुंच का विस्तार करने में मदद मिलेगी। साथ ही इस निवेश से तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘यह साल दर साल बढ़ते मजबूत वृद्धि के कारण आया है। सही मायने में वित्त वर्ष 2025 पीडब्ल्यू समूह के लिए सबसे बड़ा मुनाफा कमाने वाला साल होने जा रहा है। कोई अच्छा या बुरा बाजार नहीं होता है बल्कि केवल अच्छी और बुरी कहानियां होती हैं और हमारी प्रभावशाली कहानी है।’
फिजिक्स वाला हर हफ्ते देश के 18,808 इलाकों के छात्रों के लिए 9,500 घंटे की अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यह देश का करीब 98 फीसदी इलाका है। यह निवेश कंपनी की भावी योजनाओं को बल देने के लिए उसकी पहले से ही भारी नकदी भंडार को और बढ़ाएगा। स्कूली शिक्षा से कौशल तक फिजिक्स वाला का विस्तार उसकी रणनीतिक दृष्टिकोण है। इसे छात्रों को हर चरण में सहायता करने के लिए तैयार किया गया है।
फिजिक्स वाला के मुख्य रणनीति अधिकारी अभिषेक मिश्र ने कहा कि कंपनी की योजना अधिग्रहण के जरिये विस्तार करने की है। साथ ही कंपनी के-12 औपचारिक शिक्षा श्रेणी, अपनी सामग्री और प्रकाशन को बढ़ाने और सभी श्रेणियों में शिक्षा प्लेटफॉर्म के साथ विलय करने की संभावना तलाश रही है।
अभिषेक ने कहा, ‘हम उन साझेदारों का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित हैं जो हमारे मूल्यों और सिद्धांतों पर खरा उतरते हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिये बड़े पैमाने पर सामाजिक प्रभाव पैदा करने की हमारी दृष्टिकोण के साथ हैं।’
फिजिक्स वाला में हॉर्नबिल के निवेश के बारे में हॉर्नबिल कैपिटल के संस्थापक मनोज ठाकुर ने कहा कि हम फिजिक्स वाला द्वारा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग को देखकर न केवल छात्रों के परिणामों को बेहतर बनाने बल्कि उनकी भावनात्मक भलाई में भी मदद करने के लिए उत्साहित हैं।
भले ही एडटेक कंपनी ने अब तक वित्त वर्ष 2024 के अपने वित्तीय परिणाम जारी नहीं किए हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2023 में फिजिक्स वाला का राजस्व 3.3 गुना बढ़कर 779 करोड़ रुपये था। एन्ट्रैकर के मुताबिक, उसी वक्त कंपनी का मुनाफा 90 फीसदी से ज्यादा गिरकर 8.87 करोड़ रुपये रह गया था।
कथित तौर पर एडटेक यूनिकॉर्न चालू वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व दर्ज करने की राह पर है। हालांकि, द क्रेडिबल द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, एडटेक स्टार्टअप ने साल 2024 की पहली छमाही के दौरान 21 सौदों में केवल 13.8 करोड़ डॉलर जुटाए। यह 2023 में 45.6 करोड़ डॉलर, 2022 में 2.3 अरब डॉलर और 2021 में 5.8 अरब डॉलर से काफी कम है।