facebookmetapixel
Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?घरेलू सेवाओं में क्विक-कॉमर्स जैसा मुकाबला, अर्बन कंपनी और स्नैबिट आमने-सामने

Google Play Store को टक्कर देने के लिए PhonePe ने लॉन्च किया Indus Appstore

PhonePe का ऐप स्टोर (Indus Appstore) लॉन्च Google और भारतीय स्टार्टअप्स के बीच तनाव बढ़ने के बीच हुआ है।

Last Updated- February 21, 2024 | 9:16 PM IST
PhonePe rolls out UPI Circle feature now make digital payments even without a bank account

बुधवार को, PhonePe ने उपभोक्ताओं के लिए अपना इंडस ऐपस्टोर (Indus Appstore) लॉन्च किया, जो Google Play Store का एक देशी विकल्प है। यह ऐप स्टोर 45 कैटेगरी में 200,000 से अधिक मोबाइल ऐप और गेम पेश करता है। इस ऐपस्टोर के जरिए यूजर्स इन ऐप्स को 12 भारतीय भाषाओं में खोज सकते हैं।

1 साल तक कोई लिस्टिंग फीस नहीं लेगा Indus Appstore

बुधवार को, PhonePe ने घोषणा की कि उसके इंडस ऐपस्टोर में ऐप एक्सप्लोरेशन को और अधिक मजेदार बनाने के लिए एक नया शॉर्ट-वीडियो डिस्कवरी फीचर शामिल है। डेवलपर्स को सपोर्ट करने के लिए, ऐप स्टोर 1 अप्रैल 2025 तक एक वर्ष के लिए कोई लिस्टिंग फीस नहीं लेगा। इसके अतिरिक्त, डेवलपर्स बिना किसी अतिरिक्त फीस के थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते हैं।

भारत के जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत का मानना ​​है कि यह ऐप स्टोर भारतीय डेवलपर्स के लिए गेम-चेंजर होगा। उन्होंने कहा कि यह स्टोर एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि यह विजिबिलिटी और पहुंच की समस्याओं को दूर करेगा, जो डेवलपर्स लंबे समय से झेल रहे हैं।

Also Read: Hanooman AI: मुकेश अंबानी लेकर आ रहे हनुमान नाम का AI, कमाल के हैं फीचर्स

अमिताभ कांत का कहना है कि इंडस ऐपस्टोर का लॉन्च बहुत सही समय पर हुआ है, खासकर एंड्रॉइड डेवलपर्स के लिए। यह डेवलपर्स और ऐप स्टोर प्रोवाइडर्स के बीच अपेक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने आगे कहा, यह ऐपस्टोर भारतीय ऐप निर्माताओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक टूल और एक्सपोज़र देगा।

Google और भारतीय स्टार्टअप्स के बीच बढ़ा तनाव

PhonePe का ऐप स्टोर लॉन्च Google और भारतीय स्टार्टअप्स के बीच तनाव बढ़ने के बीच हुआ है। इस महीने की शुरुआत में, लगभग 30 ऐप निर्माताओं ने Google को पत्र लिखकर कंपनी से Play Store बिलिंग नियमों के उल्लंघन में उनके ऐप्स को न हटाने के लिए कहा था। इन कंपनियों ने गूगल से 19 मार्च तक इंतजार करने को कहा, जब सुप्रीम कोर्ट उनकी विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुनवाई करेगा। वहीं, भारत की शीर्ष अदालत ने Google से इन ऐप्स को संभावित रूप से हटाने के लिए कहने से इनकार कर दिया है।

इंडस ऐपस्टोर ऐप को कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और स्मार्टफोन पर मैन्युअल रूप से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह उन उपभोक्ताओं को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए मोबाइल नंबरों पर आधारित एक लॉगिन प्रणाली प्रदान करेगा जिनके पास ईमेल खाते नहीं हैं।

First Published - February 21, 2024 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट