facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

डेडलाइन से दो दिन पहले तक, महज एक तिहाई कंपनियों ने फाइल किए फाइनैंशियल स्टेटमेंट्स

31 जनवरी, 2023 तक कंपनी ऐक्ट के तहत रजिस्टर्ड कंपनियों की कुल संख्या 24,61,937 थी। इनमें से 15,17,008 एक्टिव कंपनियां थीं।

Last Updated- October 29, 2023 | 3:35 PM IST
Two days before the deadline, one-third companies file financial statements.

भारत में कंपनी ऐक्ट के तहत रजिस्टर्ड कंपनियों के फाइनैंशियल स्टेटमेंट्स दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर यानी आज है। इस बीच, रविवार को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA ) ने आंकड़े जारी कर बताया कि 27 अक्टूबर तक कुल एक्टिव कंपनियों में से लगभग 30 प्रतिशत कंपनियों ने ही अपने वित्तीय विवरण (फाइैनंशियल स्टेटमेंट्स) दाखिल किए थे और बहुत कम कंपनियों ने ही अपने पिछले वित्तीय वर्ष के वार्षिक रिटर्न (annual returns) की सबमिट किए थे।

MCA ने सभी शेयरहोल्डर्स से इन दोनों रिटर्न को समय पर फाइल करने और 29 अक्टूबर को समाप्त होने वाली आखिरी तारीख का इंतजार न करने के लिए कहा है। पिछले साल भी, MCA ने MCA पोर्टल पर अधिक बोझ से बचने के लिए शेयरहोल्डर्स से इसी तरह की रिक्वेस्ट की थी।

देना होगा जुर्माना

29 अक्टूबर के बाद फाइल करने वालों को प्रत्येक दिन की देरी के लिए 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।

MCA डेटा से पता चला है कि वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के दौरान, 27 अक्टूबर 2023 तक, 3.86 लाख फाइनैंशियल स्टेटमेंट्स और 2.08 लाख एनुअल रिटर्न फाइल किए गए हैं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2.28 लाख फाइनैंशियल स्टेटमेंट्स और 1.44 लाख एनुअल रिटर्न फाइल किए गए थे।

वर्जन 2 पर फाइल होंगे फाइनैंशियल स्टेटमेंट

कंपनियां एनुअल रिटर्न और फाइनैंशियल स्टेटमेंट दोनों नए वर्जन 3 के बजाय वर्जन 2 पर फाइल कर सकती हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘हम इन दोनों फाइलिंग को वहां ले जाने से पहले नए वर्जन 3 को स्टेबलाइज करना चाहते हैं।’

हालांकि, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, दो रिटर्न दाखिल करने के लिए MCA पोर्टल के वर्जन 3 का उपयोग कर सकती है।

भारत में हैं कुल 24,61,937 रजिस्टर्ड कंपनियां

31 जनवरी, 2023 तक कंपनी ऐक्ट के तहत रजिस्टर्ड कंपनियों की कुल संख्या 24,61,937 थी। इनमें से 15,17,008 एक्टिव कंपनियां थीं। MCA के समाचार पत्र में कहा गया है कि इनमें 2,58,850 कंपनियां ऐसी शामिल थीं, जिन्हें पिछले 18 महीनों, अगस्त के भीतर शामिल किया गया था।

First Published - October 29, 2023 | 3:35 PM IST

संबंधित पोस्ट