facebookmetapixel
Cabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठप

Ola Electric ने फरवरी की बिक्री पर दी सफाई, कहा- कोई हेरफेर नहीं किया, फुल पेमेंट वाले को ही गिना है

ओला ने 21 मार्च को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को एक पत्र में बताया कि उसने फरवरी की बिक्री में 10,866 Gen 3 ई-स्कूटर और 1,395 Roadster X मोटरसाइकिल की बुकिंग को गिना था।

Last Updated- April 08, 2025 | 5:49 PM IST
Ola Electric
फोटो क्रेडिट: Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि फरवरी के बिक्री के आंकड़े वास्तविक ग्राहक ऑर्डर को दर्शाते हैं, जो पूरी पैसे के भुगतान के बाद आए हैं, न कि केवल टोकन राशि के साथ की गई शुरुआती बुकिंग को। कंपनी ने आगे कहा कि इन ऑर्डरों में से “लगभग 90 प्रतिशत” ऑर्डर देने के समय पूरी तरह से भुगतान किए गए थे। कंपनी के मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा, “स्पष्ट है कि फरवरी 2025 के बिक्री आंकड़े वास्तविक ग्राहक मांग को दर्शाते हैं। यही हमारा फाइनेंशियल कमिटमेंट हैं, न कि टोकन राशि की बुकिंग से। इसमें हमारे नए प्रोडक्ट्स, Gen 3 और Roadster X, के लिए ग्राहक ऑर्डर शामिल हैं, जो फरवरी 2025 में पूरी खरीद के लिए उपलब्ध थे, न कि सिर्फ प्री-बुकिंग के लिए।”

यह स्पष्टीकरण उन न्यूज रिपोर्ट्स के बाद आया, जिनमें कहा गया था कि ओला ने फरवरी के बिक्री डेटा में अभी तक लॉन्च न हुए वाहनों की बुकिंग को शामिल किया था, जिससे संभवतः उसकी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, ताकि निवेशकों का विश्वास दोबारा हासिल किया जा सके। अपने बयान में, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने, “फरवरी में, हमने अपने भुगतान किए गए ऑर्डरों के आधार पर बिक्री डेटा का खुलासा किया था, क्योंकि हमारी सामान्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया — जो VAHAN पोर्टल पर दिखाई देती है — में समस्या थी।।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला ने 21 मार्च को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को एक पत्र में बताया कि उसने फरवरी की बिक्री में 10,866 Gen 3 ई-स्कूटर और 1,395 Roadster X मोटरसाइकिल की बुकिंग को गिना था। हालांकि Gen 3 स्कूटर की डिलीवरी मार्च में शुरू हुई, लेकिन Roadster अभी तक रोल आउट नहीं हुआ है। इन दोनों ने मिलकर उस महीने रिपोर्ट किए गए 25,207 “कंफर्म ऑर्डर्स” में लगभग आधा योगदान दिया।

यह सरकारी वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा से अलग है, जिसमें फरवरी में केवल लगभग 8,600 ओला वाहनों का रजिस्ट्रेशन दर्ज हुआ, जो कंपनी द्वारा बताए गए आंकड़े का लगभग एक तिहाई है।

मंत्रालय ने मांगा था स्पष्टीकरण

मंत्रालय ने पहले ओला से इस अंतर के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था। 31 मार्च के एक मैसेज में, कंपनी से कहा गया था कि वह अपने आंकड़ों को संशोधित करे और केवल उन वाहनों को शामिल करे जो बिल किए गए और डिलीवर किए गए हैं, साथ ही चेतावनी दी कि अगर सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

कंपनी ने रजिस्ट्रेशन में अंतर का कारण दो वेंडरों के साथ चल रही दोबारा बातचीत को बताया, जिसके कारण उस अवधि के दौरान रजिस्ट्रेशन में देरी हुई।

ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को कहा, “हमारा टेक-सक्षम डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल ने ऑटोमोटिव डिस्ट्रीब्यूशन और सेल्स प्रैक्टिस को बदल दिया है।” कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पिछले जुलाई में 39 प्रतिशत तक फिसल गई और अगस्त में और नीचे 33 प्रतिशत तक पहुंच गई।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर 17 मार्च को 7 प्रतिशत से अधिक और 26 मार्च को 4.4 प्रतिशत गिरकर ₹50 प्रति शेयर से नीचे आ गए, जब एक हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट निर्माता और वाहन रजिस्ट्रेशन एजेंसी ने कंपनी पर भुगतान में चूक करने के लिए मुकदमा दायर किया।

First Published - April 8, 2025 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट