facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

Voda Idea के ऋण को इक्विटी में बदलने पर अभी फैसला नहीं

16 महीने की चर्चा के बाद फरवरी 2023 में सरकार ने वी को 16,000 करोड़ की ब्याज देनदारी को इक्विटी में बदलने की सहमति दी थी।

Last Updated- April 19, 2024 | 11:41 PM IST
Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया (वी) की ओर से अनुरोध मिलने के बाद ही सरकार कंपनी के मौजूदा ऋण को और इक्विटी में बदलने के बारे में फैसला करेगी। उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सितंबर 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार सुधार पैकेज को मंजूरी दी थी। इसके तहत सरकार ने वित्तीय रूप से दबावग्रस्त दूरसंचार कंपनियों को सरकार के बकाया ऋण का एक हिस्सा इक्विटी में बदलने की अनुमतिदी थी।

16 महीने की चर्चा के बाद फरवरी 2023 में सरकार ने वी को 16,000 करोड़ की ब्याज देनदारी को इक्विटी में बदलने की सहमति दी थी। उद्योग के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा ‘सुधार पैकेज में दो चीजों की अनुमति दी गई थी। एक था मोरेटोरियम पर ब्याज को इक्विटी में बदलना। वी ने इसे ही चुना था। दूसरा था मोरेटोरियम के मूलधन को इक्विटी में बदलना। सितंबर 2025 में चार साल का मोरेटोरियम समाप्त होने के बाद इस पर फैसला किया जाएगा। इसलिए वह रास्ता खुला हुआ है।’

सूत्रों के अनुसार बकाया मूलधन को इक्विटी में बदलने का फैसला अपने आप से नहीं हो सकता है। मोरेटोरियम अवधि खत्म होने के बाद सरकार के पास इस मामले पर फैसला करने का अधिकार होगा। नाम न छापने की शर्त पर वी के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार के पास स्पेक्ट्रम बकाया पर आगे और मोरेटोरियम प्रदान करने की भी शक्ति है। लेकिन इस पर सहमति बनना मुश्किल हो सकता है क्योंकि इससे कंपनी में सरकार की हिसस्दारी बढ़ जाएगी।

First Published - April 19, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट