facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

डेटा संरक्षण कानून के उल्लंघन के लिए जोखिम सीमा पर स्पष्टता की आवश्यकता

बीएसए सॉफ्टवेयर कंपनियों का वैश्विक गठबंधन है, जिसमें एडोब, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम जैसी दिग्गज कंपनियों शामिल हैं।

Last Updated- April 17, 2024 | 10:34 PM IST
डेटा संरक्षण कानून के उल्लंघन के लिए जोखिम सीमा पर स्पष्टता की आवश्यकता , Data protection law needs clarity on risk threshold for breaches:

वैश्विक सॉफ्टवेयर उद्योग की अग्रणी पैरोकार बीएसए डेटा उल्लंघनों के विभिन्न मामलों में जोखिम सीमा के संबंध में बेहतर स्पष्टता और डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड (डीपीबी) को ऐसी घटनाओं की सूचना देने के लिए 72 घंटे की समय सीमा चाहती है, जिसे डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम (डीपीडीपीए) के नियमों में अभी तक जारी नहीं किया गया है।

बीएसए के कंट्री मैनेजर (इंडिया) वेंकटेश कृष्णमूर्ति ने कहा ‘साइबर की घटनाएं व्यक्तिगत डेटा उल्लंघन की घटनाओं से अलग होती हैं। प्रभावित होने वाली प्रणाली के प्रकार जैसे कारकों, चाहे वह सरकारी पहचान के डेटाबेस जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे से जुड़ा हो और उल्लंघन की गंभीरता के आधार पर जोखिम सीमा का वर्गीकरण होना चाहिए।’

बीएसए सॉफ्टवेयर कंपनियों का वैश्विक गठबंधन है, जिसमें एडोब, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम जैसी दिग्गज कंपनियों शामिल हैं। इसकी 30 से अधिक देशों में मौजूदगी है और यह गोपनीयता, एआई, साइबर सुरक्षा से संबंधित नीतिगत मामलों आदि के संबंध में दुनिया भर की सरकारों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।

उद्योग का यह संगठन साइबर सुरक्षा की घटनाओं के मामले में विभिन्न नियामकीय निकायों में सूचना देने के प्रारूपों में भी मानकीकरण की मांग कर रहा है।

कृष्णमूर्ति ने कहा कि ऐसी कई नियामकीय संस्थाएं हैं, जिन्हें कारोबारों को सूचना देनी होती है और अगर सूचना के उन प्रारूपों में किसी प्रकार की एकरूपता या मानकीकरण होता है, तो यह मददगार रहेगा।

First Published - April 17, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट