facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

Navratna PSU कंपनी को बिहार सरकार से मिला ₹5,663 करोड़ का ऑर्डर, नए साल के पहले दिन स्टॉक ने लगाई छलांग

यह प्रोजेक्ट करीब 5,663 करोड़ रुपये का होगा।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:38 AM IST
PSU

नए साल का पहला दिन एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) के निवेशकों के लिए खुशखबरी लेकर आया। 1 जनवरी 2025 को एसजेवीएन के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 5.84% उछलकर 110.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

बिहार के साथ बड़ी डील, 1000 मेगावाट प्रोजेक्ट पर फोकस

इस तेजी की वजह है एसजेवीएन का बिहार सरकार के साथ हुआ समझौता। कंपनी ने पटना में 1000 मेगावाट का हठीदा-दुर्गावती पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) और बिहार में अन्य PSP प्रोजेक्ट्स को विकसित करने के लिए एमओयू साइन किया है।

क्या है खास इस प्रोजेक्ट में?

लागत: यह प्रोजेक्ट करीब 5,663 करोड़ रुपये का होगा।
टैरिफ: 9.39 रुपये प्रति यूनिट (kWh) का स्तरित टैरिफ तय किया गया है।
रोजगार: इस प्रोजेक्ट से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
निवेश: बिहार में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Also Read: इस कंपनी को मिले रेलवे और अन्य क्षेत्रों से ₹1,000 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, शेयरों में आई तेजी

कैमूर जिले में होगा बड़ा पावर प्रोजेक्ट

हठीदा-दुर्गावती प्रोजेक्ट कैमूर जिले में दुर्गावती नदी पर बनेगा। यह 1000 मेगावाट (4×250 मेगावाट) की क्षमता का होगा और रोजाना 6.325 मिलियन यूनिट और सालाना 2308.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा करेगा।

एसजेवीएन की बड़ी योजनाएं

एसजेवीएन देशभर में 12,000 मेगावाट की PSP परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।

एसजेवीएन: ऊर्जा क्षेत्र का बड़ा नाम

1988 में स्थापित एसजेवीएन लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित है। यह कंपनी हाइड्रो, सोलर, विंड और थर्मल ऊर्जा उत्पादन में अपनी पहचान बना चुकी है। इसके बड़े प्रोजेक्ट्स में नाथपा झाकरी और रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन शामिल हैं।

सुबह 10 बजे एसजेवीएन का शेयर 5.41% की बढ़त के साथ 110.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, BSE सेंसेक्स 0.26% गिरावट के साथ 77,937.35 पर था। निवेशकों के लिए यह साल की जबरदस्त शुरुआत है, और एसजेवीएन का यह नया प्रोजेक्ट बाजार में नई उम्मीदें जगा रहा है।

First Published - January 1, 2025 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट