facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

RIL के साथ Walt Disney के मर्जर का हुआ ऐलान, नीता अंबानी 8.5 अरब डॉलर के जॉइंट मीडिया वेंचर की संभालेगी कमान

मर्जर के बाद बने जॉइंट वेंचर में Reliance Industries की 63 फीसदी और Disney की 37 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

Last Updated- February 28, 2024 | 8:48 PM IST
Disney Reliance deal

Reliance Disney merger deal: एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वाल्ट डिज़्नी (Walt Disney) का मर्जर अब तय हो गया है। इस मर्जर के तहत डिज़्नी के भारतीय टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया एसेट्स को रिलायंस की मीडिया कंपनी के साथ मर्ज कर दिया जाएगा। मर्जर के बाद जॉइंट वेंचर की वैल्यूएशन 8.5 अरब डॉलर यानी करीब 70,352 करोड़ रुपये हो जाएगी।

RIL मर्जर के बाद बने जॉइंट वेंचर में 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज की 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि डिज़्नी की हिस्सेदारी लगभग 36.84 फीसदी होगी।

इस मर्जर के तहत रिलायंस की वॉयकॉम18 (Viacom18) और डिज़्नी की स्टार इंडिया (Star India) को मिलाकर एक जॉइंट वेंचर तैयार किया जाएगा। ट्रांजैक्शन के तौर पर, Viacom18 के मीडिया उपक्रम (media undertaking ) को स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited-SIPL) में विलय कर दिया जाएगा।

किसे मिला कौन सा पद?

Reliance ने कहा कि नीता अंबानी जॉइंट वेंचर के बोर्ड की अध्यक्ष होंगी और Disney के पूर्व शीर्ष कार्यकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष (vice chairperson) होंगे।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Reliance-Disney merger के बाद जॉइंट वेंचर में 120 टीवी चैनल्स और 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होंगे।

जॉइंट वेंचर के बाद एंटरटेनमेंट चैनल जैसे- कलर्स (Colors), स्टारप्लस (StarPlus) और स्टारगोल्ड (StarGOLD) का और स्पोर्ट्स आधारित चैनल जैसे- स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 का संचालन JioCinema और Hotstar के माध्यम से टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्मों पर अब एक ही कंपनी करेगी।

कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि जॉइंट वेंचर के पूरे भारत में 75 करोड़ से ज्यादा दर्शक होंगे और यह दुनिया भर में भारतीयों की जरूरतों को भी पूरा करेगा।

क्या कहा मुकेश अंबानी ने?

संयुक्त उद्यम (जॉइंट वेंचर) के बारे में बताते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) मुकेश अंबानी ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक समझौता है जो भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत करता है। हमने हमेशा डिज़्नी को विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया समूह के रूप में सम्मान दिया है और इस रणनीतिक संयुक्त उद्यम को बनाने से बहुत उत्साहित हैं जो हमें देश भर के दर्शकों के लिए सस्ती कीमतों पर शानदार कंटेंट प्रदान करने के लिए हमारे व्यापक संसाधनों, रचनात्मक कौशल और मार्केट इनसाइट्स का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगा। हम रिलायंस समूह के प्रमुख भागीदार के रूप में डिज़्नी का स्वागत करते हैं।’

First Published - February 28, 2024 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट