facebookmetapixel
तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!

सेंचुरी प्लाई और शेरॉन प्लाईवुड्स का विलय

Last Updated- December 05, 2022 | 11:03 PM IST

अपने नए उत्पादों के विस्तार के लिए प्लाईवुड और वेनीर निर्माता कंपनी सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत चेन्नई की शेरोन प्लाईवुड्स और करनाल की सेंचुरी पेनल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालन का कंपनी के साथ विलय किया है।


उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद सीपीआईएल के साथ इन कंपनियां का विलय किया गया है।सीपीआईएल शेरोन प्लाईवुड्स के ब्रांडों शेरोन वेनीर्स प्राइवेट लिमिटेड (एसवीपीएल) और शेरोन वूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एसडब्ल्यूआईपीएल) की मालिक होगी।


सीपीआईएल के प्रबंध निदेशक सान भजनका ने कहा, ‘शेरोन अपनी मजबूत जगह बना चुकी है और तमिलनाडु में इसे प्रमुख ब्रांड के रूप में जाना जाता है। इस गठजोड़ से हमें अपनी ब्रांड क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’


इस गठबंधन में शेयरों का जो अनुपात तय किया गया है उसके मुताबिक एसवीपीएल और एसडब्ल्यूआईपीएल के शेयरधारकों को एसवीपीएल में 61 शेयरों के बदले सीपीआईएल के 100 शेयर मिलेंगे और एसडब्ल्यूआईपीएल में 19 शेयरों के बदले सीपीआईएल के 100 शेयर मिलेंगे।


एसडब्ल्यूआईपीएल के के तरजीही शेयरधारकों को 100 रुपये का एक तरजीही शेयर मिलेगा या एसडब्ल्यूआईपीएल में 100 रुपये के प्रति तरजीही शेयर के बदले सीपीआईएल के प्रति 10 रुपये के 10 तरजीही शेयर मिलेंगे।


कंपनी के इक्विटी शेयरों के विभाजन और विलय के पूरा होने की प्रक्रिया की रिकॉर्ड तिथि 2 मई तय की गई है। भजनका ने कहा कि इस विलय से कोलकाता की कंपनी सीपीआईएल को शेरोन ब्रांड की पहचान के साथ अपने उत्पादों को खपाने में मदद मिलेगी। सीपीआईएल की प्लाईवुड बाजार में 60 प्रतिशत भागीदारी है और शेरोन प्लाई के विलय के साथ यह बाजार भागीदारी बढ़ कर 78 प्रतिशत होने की संभावना है।


जब इस बारे मे शेरोन प्लाई के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विलय पर कोई टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।

First Published - April 23, 2008 | 12:17 AM IST

संबंधित पोस्ट