facebookmetapixel
समान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्ट

Manipal Group के हेड रंजन पई ने किया Pharmeasy में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश

रंजन पई का यह निवेश Pharmeasy के 3,500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का हिस्सा है। कंपनी के इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला।

Last Updated- December 15, 2023 | 10:15 PM IST
Ranjan Pai invests $168 mn in Byju's Aakash to clear Davidson Kempner debt

शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में कारोबार करने वाले मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई ने फार्मईजी में राइट्स इश्यू के जरिये 1,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मामले से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि यह निवेश उनके पारिवारिक कार्यालय के जरिये किया गया है। संपर्क करने पर पई ने टिप्पणी करने से इनकार किया।

पई का यह निवेश फार्मईजी के 3,500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का हिस्सा है। कंपनी के निर्गम को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। उसके लिए 3,950 करोड़ रुपये से अधिक के आवेदन मिले हैं, मगर कंपनी की योजना 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। शेष 2,200 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों से जुटाए गए हैं। पई अपने इस निवेश के साथ ही करीब 13 से 14 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी के सबसे बड़ी शेयरधारक बन गए हैं। कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक संस्थागत निवेशक प्रोसस होगी।

फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स की कुल शेयर हिस्सेदारी की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। मगर निवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह स्पष्ट हो जाएगा। कंपनी में पई को शेयरधारकों और कर्मचारियों से बिकवाली के जरिये हिस्सेदारी मिली है।

फार्मईजी के सह-संस्थापक धवल शाह ने कहा, ‘हमने 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बाजार में काफी मांग दिख रही थी जिसे हमें विनम्रता से अस्वीकार करना पड़ा। हरेक शेयरधारक ने हमारा समर्थन किया है। उन्होंने हमारे दृष्टिकोण में भरोसा किया और एपीआई की टीम जो कर रही है उसमें मूल्य देखा। हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’

सूत्रों ने कहा कि पई एपीआई होल्डिंग्स के बोर्ड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने की उनकी कोई योजना नहीं है।

जानकार सूत्रों ने बताया कि यह रकम सबसे कम मूल्यांकन पर जुटाई गई है। हालांकि बिज़नेस स्टैंडर्ड ने स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन की पुष्टि नहीं की है। ट्रैक्शन के आंकड़ों के अनुसार, फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स का मूल्यांकन 2022 में 8.45 अरब डॉलर था।

कंपनी जुटाई गई रकम के जरिये अपना ऋण बोझ घटाएगी। फार्मईजी पर गोल्डमैन सैक्स का कुल 30 करोड़ डॉलर का कर्ज है। उसके एक हिस्से का भुगतान जल्द ही करना होगा।

First Published - December 15, 2023 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट