facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Manipal Group के हेड रंजन पई ने किया Pharmeasy में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश

रंजन पई का यह निवेश Pharmeasy के 3,500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का हिस्सा है। कंपनी के इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला।

Last Updated- December 15, 2023 | 10:15 PM IST
Ranjan Pai invests $168 mn in Byju's Aakash to clear Davidson Kempner debt

शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा में कारोबार करने वाले मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई ने फार्मईजी में राइट्स इश्यू के जरिये 1,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मामले से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि यह निवेश उनके पारिवारिक कार्यालय के जरिये किया गया है। संपर्क करने पर पई ने टिप्पणी करने से इनकार किया।

पई का यह निवेश फार्मईजी के 3,500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का हिस्सा है। कंपनी के निर्गम को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। उसके लिए 3,950 करोड़ रुपये से अधिक के आवेदन मिले हैं, मगर कंपनी की योजना 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। शेष 2,200 करोड़ रुपये मौजूदा शेयरधारकों से जुटाए गए हैं। पई अपने इस निवेश के साथ ही करीब 13 से 14 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी के सबसे बड़ी शेयरधारक बन गए हैं। कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक संस्थागत निवेशक प्रोसस होगी।

फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स की कुल शेयर हिस्सेदारी की जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। मगर निवेश की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह स्पष्ट हो जाएगा। कंपनी में पई को शेयरधारकों और कर्मचारियों से बिकवाली के जरिये हिस्सेदारी मिली है।

फार्मईजी के सह-संस्थापक धवल शाह ने कहा, ‘हमने 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बाजार में काफी मांग दिख रही थी जिसे हमें विनम्रता से अस्वीकार करना पड़ा। हरेक शेयरधारक ने हमारा समर्थन किया है। उन्होंने हमारे दृष्टिकोण में भरोसा किया और एपीआई की टीम जो कर रही है उसमें मूल्य देखा। हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’

सूत्रों ने कहा कि पई एपीआई होल्डिंग्स के बोर्ड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने की उनकी कोई योजना नहीं है।

जानकार सूत्रों ने बताया कि यह रकम सबसे कम मूल्यांकन पर जुटाई गई है। हालांकि बिज़नेस स्टैंडर्ड ने स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन की पुष्टि नहीं की है। ट्रैक्शन के आंकड़ों के अनुसार, फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स का मूल्यांकन 2022 में 8.45 अरब डॉलर था।

कंपनी जुटाई गई रकम के जरिये अपना ऋण बोझ घटाएगी। फार्मईजी पर गोल्डमैन सैक्स का कुल 30 करोड़ डॉलर का कर्ज है। उसके एक हिस्से का भुगतान जल्द ही करना होगा।

First Published - December 15, 2023 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट