यूटिलिटी वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (एमऐंडएम) ने रेनो के वाहनों की बिक्री के समझौते की शर्त को लेकर पुनर्विचार करने के लिए फ्रांस की इस कार निर्माता कंपनी से बातचीत शुरू कर दी है।
इन वाहनों का निर्माण इसके वितरण नेटवर्क के जरिये चेन्नई में किया जाएगा। पिछले साल रेनो और निसान के साथ एक संयुक्त उपक्रम पर हस्ताक्षर के दौरान दिए गए एक वक्तव्य के मुताबिक एमऐंडएम चेन्नई संयंत्र में बनाए जाने वाले रेनो ब्रांड के सभी वाहनों की बिक्री पर सहमति जताई थी।
एमऐंडएम की ताजा घोषणा से संकेत मिलता है कि वह फ्रांसीसी कंपनी के साथ बातचीत के जरिये शर्त पर पुनर्विचार कर रही है। एमऐंडएम ने इस साल जनवरी में त्रिपक्षीय निर्माण संयुक्त उपक्रम से हाथ खींच लिया था और उसने अपने निवेश को महाराष्ट्र के चाकन क्षेत्र की तरफ मोड़ दिया था जहां इसने एक संयंत्र स्थापित किया है। भविष्य में इसी संयंत्र में इसके वाहनों का निर्माण किया जाएगा।
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) पवन गोयनका ने कहा, ‘हम रेनो के साथ बातचीत कर रहे हैं। यदि हम इन वाहनों को बेच सकते हैं तो इन्हें चेन्नई में संयुक्त उपक्रम (एमऐंडएम-रेनो) के जरिये तैयार किया जाएगा।’ एमऐंडएम और रेनो के बीच 51:49 फीसदी की भागीदारी वाला संयुक्त उपक्रम ‘महिन्द्रा रेनो प्राइवेट लिमिटेड’ (एमआरपीएल) नासिक संयंत्र से मध्यम आकार की सेडान लोगान का निर्माण करता है। संयंत्र पर सामूहिक रूप से 700 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
गोयनका के मुताबिक भविष्य में रेनो के सभी मॉडल चेन्नई में तैयार किए जाएंगे वहीं नासिक संयंत्र में केवल लोगान का निर्माण किया जाएगा। दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के आधुनिकीकरण के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ कंपनी की ओर से एक समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के बीच गोयनका ने रेनो के साथ इस संयुक्त उपक्रम को लेकर पैदा हुई अफवाहों को दूर किया। उन्होंने कहा, ‘इस संयुक्त उपक्रम के टूटने की खबर बिल्कुल निराधार है।’
उन्होंने यह भी कहा कि वाहन उद्योग में मंदी की वास्तविक तस्वीर इस महीने स्पष्ट हो जाएगी। वैसे समस्याएं दीर्घावधि से संबद्ध नहीं हैं, लेकिन इसका अल्पाविध असर देखा गया है। इससे मार्जिन पर भी दबाव बढ़ेगा। एमऐंडएम अपने मल्टी यूटीलिटी वाहन इंजेनियो के लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक यह मॉडल पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके लॉन्च को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।