facebookmetapixel
IOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में गिरावट; जानें कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का हालबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमान

Spotify पर गाना सुनना हुआ महंगा, जानिए वजह

Spotify Technology ने सोमवार को यूनाइटेड स्टेट्स (United States) और यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) सहित कई देशों में अपनी प्रीमियम सर्विस की प्राइस में इजाफा कर दिया है।

Last Updated- July 25, 2023 | 12:52 PM IST
Spotify premium service hike

Spotify Premium Price Hike:  स्पोटीफाई (Spotify) पर गाने सुनने के लिए यूजर्स को अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। Spotify Technology ने सोमवार को यूएस (US) और यूके (UK) सहित कई देशों में अपनी प्रीमियम सर्विस की प्राइस में इजाफा कर दिया है।

जानें कितना महंगा हुआ सब्सक्रिप्शन

US में Spotify के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में  1 डॉलर (करीब 80 रुपये ) का इजाफा हुआ है। अभी तक यूएस के यूजर्स मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए 9.99 डॉलर देते थे, लेकिन बढ़ोतरी के बाद अब Spotify के प्रीमियम प्लान की कीमत 10.99 डॉलर (900 रुपये) हो गई है।

ये भी पढ़ें : Twitter logo: Elon Musk का ‘X’ बन सकता है ex! Meta, Microsoft जैसी कई कंपनियां कर सकती हैं ट्रेडमार्क का दावा

यूएस में Premium Student के लिए नई कीमतें $5.99 (पहले $4.99/माह) से शुरू होंगी और Premium Family के लिए $16.99 (पहले $15.99/माह) होंगी। वहीं, Premium Duo और Premium Single के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें  $14.99 (पहले $12.99/माह) और $10.99 (पहले $9.99/माह) हैं।

इसके अलावा, यूके (United Kingdom) में कीमतों में प्रति माह £1 (105 रुपये) की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद individual plan £10.99 (1,154.23 रुपये) हो गया, duo के लिए इसकी कीमत £14.99 (1,574 रुपये) हुई और family plan की कीमत £17.99 (1,889.43 रुपये) हो गई है।

बता दें कि कई म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनियां पहले ही अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के प्राइस बढ़ा चुकीं थी, लेकिन उस समय Spotify ने ऐसा नहीं किया था।

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए अपने प्रीमियम प्लान के रेट

Apple और Amazon.com और Tidal ने भी इस साल कीमतों में इजाफा किया था, YouTube ने भी 2018 में सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू होने के बाद पहली बार अमेरिका में अपनी मंथली और वार्षिक प्रीमियम प्लान की कीमतें पिछले सप्ताह बढ़ाई थीं।

Spotify, जिसने अप्रैल में संकेत दिया था कि वह 2023 में कीमतें बढ़ाएगा, ने पिछले साल 46 देशों में कीमतें भी बढ़ाई थीं।

भारत में फिलहाल Spotify की प्रीमियम सर्विस की कीमतों में कोई इजाफे की खबर सामने नहीं आई है।

जानें भारत में क्या है Spotify की प्रीमियम प्लान की कीमत:

Premium Single – Rs 119/month-
Premium Duo – Rs 149/month-
Premium Family – Rs 179/month-
Premium Student – Rs 59/month

ये भी पढ़ें : मोबाइल की ऑनलाइन बिक्री पड़ेगी धीमी!

Spotify की प्रीमियम सर्विस का फायदा

प्रीमियम प्लान को खरीदने से यूजर्स स्पॉटिफाई पर 80 मिलियन से ज्यादा गाने, पॉडकास्ट और ऑडियो बुक सुन सकते हैं। हालांकि फ्री प्लान में गानों को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। जो यूजर्स पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं उन लोगों को ऑफलाइन मोड में गाने सुनने की सुविधा मिलेगी। वहीं,  स्टूडेंट्स को स्पॉटिफाई के प्रीमियम प्लान पर 4 साल के लिए 50% डिस्काउंट भी मिल रहा है।

यूके ( में कीमतों में प्रति माह £1 (105 रुपये) की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद individual plan £10.99 (1,154.23 रुपये) हो गया, duo के लिए इसकी कीमत £14.99 (1,574 रुपये) हुई और family plan की कीमत £17.99 (1,889.43 रुपये) हो गई है।

ये भी पढ़ें : मेटा के थ्रेड्स से मस्क के Twitter को मिल सकेगी चुनौती !

 

 

First Published - July 25, 2023 | 11:50 AM IST

संबंधित पोस्ट