facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

मेटा के थ्रेड्स से मस्क के Twitter को मिल सकेगी चुनौती !

भारत में थ्रेड्स ऐप का डाउनलोड 32 फीसदी तक है जबकि ब्राजील दूसरे पायदान पर है जहां यह ऐप 22 फीसदी तक डाउनलोड किए गए

Last Updated- July 23, 2023 | 11:39 PM IST
Attention Deleted Threads account then you will not be able to run Instagram

ट्विटर (Twitter) को कड़ी टक्कर दे रहे मार्क जुकरबर्ग के ‘थ्रेड्स’ (Meta Threads) ऐप के कुल वैश्विक डाउनलोड में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भारतीय उपयोगकर्ताओं (32 फीसदी) की है। डेटा डॉट एआई (पुराना नाम ऐप एनी) के ताजा डेटा से इसकी जानकारी मिली है।

ट्विटर के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ईलॉन मस्क को फिलहाल थ्रेड्स से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है जिसे मेटा के संस्थापक जुकरबर्ग ने 6 जुलाई को लॉन्च किया था ताकि ट्विटर को चुनौती दी जा सके। मस्क ने पिछले साल ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।

भारत में थ्रेड्स ऐप का डाउनलोड 32 फीसदी तक है जबकि ब्राजील दूसरे पायदान पर है जहां यह ऐप 22 फीसदी तक डाउनलोड किए गए वहीं अमेरिका में 16 फीसदी जबकि मैक्सिको में 8 फीसदी और जापान में 5 फीसदी डाउनलोड किए गए।

डेटा डॉट एआई के ये अनुमानित आंकड़े 12 जुलाई के हैं। मेटा के आंकड़ों के मुताबिक 10 जुलाई तक थ्रेड्स के 10 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े देखे गए लेकिन डेटा डॉट एआई के मुताबिक 12 जुलाई को सभी मंच पर करीब 15 करोड़ डाउनलोड हुए।

हालांकि मस्क को इस तथ्य से थोड़ी राहत मिल सकती है कि भारत में विभिन्न श्रेणियों में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप की सूची में थ्रेड्स की रैकिंग तेजी से गिरी है।

डेटा डॉट एआई के आंकड़ों के मुताबिक 7-15 जुलाई के बीच थ्रेड्स देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप की सूची में शीर्ष पर था और यह गूगल प्ले पर भी सभी श्रेणियों में मुफ्त ऐप की श्रेणी के साथ-साथ नए ऐप की श्रेणी में भी अव्वल था।

हालांकि 16 जुलाई को थ्रेड्स में गिरावट दिखनी शुरू हो गई और इसकी रैंकिंग गिरकर चौथे पायदान पर पहुंच गई। 10 जुलाई को यह गिरकर 25वें पायदान पर आ गया जबकि 22 जुलाई तक इसकी रैंकिंग तेजी से गिरकर 34वें पायदान पर आ गई। लेकिन इसने रविवार तक नए ऐप की श्रेणी में अपना पहला पायदान बनाए रखा है।

वैश्विक स्तर पर महज छह दिनों के भीतर ही थ्रेड्स सबसे तेजी से 15 करोड़ का आंकड़ा दर्ज करने वाला ऐप बन गया। पहले यह रिकॉर्ड 33 दिनों में पोकमॉन गो के डाउनलोड से जुड़ा था। हालांकि थ्रेड्स को लेकर शुरुआती उत्साह अब थमने का नाम नहीं ले रही है और इसका इस्तेमाल अब तेजी से कम हुआ है।

भारत में 12 जुलाई तक थ्रेड्स के करीब 4.8 करोड़ डाउनलोड देखे गए और इस तरह यह ट्विटर के ग्राहकों के मुकाबले लगभग दोगुनी संख्या है जिसके सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या अनुमानित स्तर पर 2.5 करोड़ है।

डेटा डॉट एआई का कहना है कि भारत लाइफटाइम डाउनलोड और मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मेटा को भारत में इस वजह से मदद मिल सकती है कि इसके पास इंस्टाग्राम का स्वामित्व है।

इंस्टाग्राम का अकाउंट रखने वाले लोग आसानी से थ्रेड्स की प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं और वे समान पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जनवरी 2023 तक इंस्टाग्राम के 22.9 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों का एक बड़ा आधार नए ऐप का इस्तेमाल कर सकता है।

इसके अलावा व्हाट्सऐप (अब मेटा के स्वामित्व में) के 48.7 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं जो थ्रेड्स को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक थ्रेड्स पर उपयोगकर्ताओं की सक्रियता शुरुआती कुछ दिनों के बाद घट गई है। इसकी वजह से ही कई विश्लेषक कहते हैं कि अगर इसे अच्छी तरह स्थापित हो चुके ट्विटर को चुनौती देनी है तब इसमें कई फीचर होने चाहिए।

मेटा का कहना है कि वह कई फीचर पर काम कर रही है जो जल्द ही उपलब्ध होगी जैसे कि कई अकाउंट पर इसे चलाने की सुविधा, ग्राहकों को अपने पोस्ट का संपादन करने की सुविधा आदि।

First Published - July 23, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट