देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार का कार्यकाल समाप्त हो गया है। 13 मार्च को मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार का कार्यकाल खत्म हुआ। उनकी जगह अब सिद्धार्थ मोहंती को LIC का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है।
मोहंती 14 मार्च से तीन माह के लिए एलआईसी के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सिद्धार्थ मोहंती अब तक एलआईसी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। फरवरी 2021 में एलआई के प्रबंध निदेशक के रुप में मोहंती को नियुक्त किया गया था। सिद्धार्थ मोहंती 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।
दो बार बढ़ाया गया कुमार का कार्यकाल
कंपनी के चेयरमैन मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार को मार्च 2019 में LIC का चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया था। चेयरमैन बनने के बाद एम आर कुमार का कार्यकाल जुलाई 2021 को खत्म हो रहा था, जिसे 6 महीने तक बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया गया था। इसके बाद मार्च 2022 में उनके कार्यकाल को एक साल तक और बढ़ाकर मार्च 2023 तक कर दिया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान ही एलआईसी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।
LIC हाउसिंग के MD रहे हैं सिद्धार्थ मोहंती
सिद्धार्थ मोहंती इससे पहले LIC हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक MD और CEO के तौर पर काम कर रहे थे। उनको 1 फरवरी 2021 को LIC के MD के रूप में नियुक्त किया गया था।