facebookmetapixel
गोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे

LG ने लॉन्च किया 75 लाख रुपये कीमत का टीवी, जानें क्या है खासियत

Last Updated- May 24, 2023 | 5:52 PM IST
LG announces 2023 OLED TV series with top-end model priced at Rs 75,00,000
LG 2023 OLED TV Series

साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर LG ने बुधवार को भारत में अपनी 2023 OLED TV सीरीज लाने का ऐलान किया है। कंपनी इस सीरीज में 42-इंच से लेकर 97-इंच तक की स्क्रीन साइज वाली टीवी के 21 नए मॉडल उतार रही है। एंट्री-लेवल मॉडल (OLED42C3) की कीमत 119,990 रुपये से शुरू होती है, और इसके टॉप मॉडल की कीमत 75,00,000 रुपये तक जाती है। सीरीज के अन्य मॉडलों में 8K OLED Z3 सीरीज, OLED evo Gallery एडीशन वाली G3 सीरीज, OLED evo C3 सीरीज, OLED B3 और OLED A3 सीरीज शामिल हैं। इन टेलीविजन के अलावा, LG ने LG OLED OBJECT Collection POSE (लाइफस्टाइल टीवी) और OLED Flex भी पेश किया। बता दें कि OLED Flex विशेष रूप से गेमिंग के लिए बनाई गई है जिसकी स्क्रीन फ्लेक्सिबल है और यह 20 जगहों से मुड़ सकती है।

LG Electronics India के प्रबंध निदेशक (MD) हांग जू जियोन ने कहा कि कंपनी की नवीनतम पेशकश यूजर्स को विशेष तरह का एक्सपीरिएंस प्रदान करेगी और इसके साथ ही कस्टमर्स को होम एंटरटेनमेंट का माहौल फिर से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी अलग-अलग तरह के कंज्यूमर सेगमेंट को पूरा करने के लिए नए इनोवेटिव फीचर्स के साथ अपने OLED TV पोर्टफोलियो को और बढ़ा रही है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि LG की स्थिति प्रीमियम TV मार्केट में एक लीडर की तरह मजबूत बनी हुई है।

ऑप्टिमाइज्ड पिक्चर और बेहतर साउंट क्वालिटी प्रदान करने के लिए 2023 OLED TV सीरीज में LG Alpha9 Gen 6 का प्रोसेसर दिया गया है। LG ने कहा कि 2023 OLED TV में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए AI-असिस्टेड डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। विजुअल्स के लिए, एआई पिक्चर प्रो (AI Picture Pro ) फीचर दिया गया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह बेहतर स्पष्टता और डायनामिक टोन मैपिंग के लिए अपस्केलिंग में सुधार करता है। LG ने कहा कि उसका AI Picture Pro पिक्चर प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी को एंटिग्रेट करता है।

Also read: ब्रिटेन में कम हुई महंगाई लेकिन खाने-पीने की चीजें अब भी महंगी

2023 OLED टीवी में एलजी वेबओएस (LG webOS) का एक नया वर्जन दिया गया है, जो नए होम स्क्रीन, क्विक कार्ड्स और यूजर्स द्वारा देखे गए कंटेंट की हिस्ट्री के आधार पर रिडिजाइन्ड यूजर इंटरफेस (UI) पेश करती है। यह टीवी डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos), और DTS:X द्वारा संचालित IMAX को सपोर्ट भी करती है।

अगर गेमिंग फीचर की बात करें तो टीवी में LG का Game Optimizer टूल है जो यूजर्स को इस बात की सुविधा देगा कि वे गेमिंग और अन्य फीचर के बीच आसानी से सिलेक्ट और स्विच कर सकेंगे। इसके अलावा, OLED TV में 0.1 मिलीसेकंड रिस्पांस टाइम, लो इनपुट लैग के साथ चार एचडीएमआई2.1ए (HDMI2.1a) और कंप्लेंट पोर्ट हैं। टीवी जी-सिंक कम्पेटिबल, फ्रीसिंक प्रीमियम और वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) को भी सपोर्ट करती हैं जिन्हें गेम ऑप्टिमाइजर टूल से एक्सेस किया जा सकता है।

First Published - May 24, 2023 | 5:52 PM IST

संबंधित पोस्ट