जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group) अपनी खुद की इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर काम कर रहा है। समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को यह बात कही। जेएसडब्ल्यू समूह ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए एमजी मोटर इंडिया के साथ बातचीत भी कर रहा है।
ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर बेहद गंभीर : सज्जन जिंदल
जिंदल ने ‘बी20 समिट इंडिया 2023’ के मौके पर कहा, ”हम ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर बेहद गंभीर हैं। एमजी हमारी पहली पसंद होगी। अगर ऐसा होता है, तो ठीक है। अन्यथा हम अपनी खुद की ईवी कारों को विकसित करने के लिए भी काम कर रहे हैं।”
जिंदल ने कहा, ”ईवी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां जेएसडब्ल्यू समूह को जरूर प्रवेश करना चाहिए। भविष्य इसका है और इस क्षेत्र में कदम रखने का यह सही समय है।” इस मौके पर जिंदल ने शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वैश्विक सहयोग का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें : EV मेकर्स के भारत में कार बनाने पर इंपोर्ट टैक्स कम करने पर विचार कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन सिर्फ चर्चा का बिंदु नहीं है, बल्कि एक वास्तविकता है। दुनिया इस वास्तविकता को सामने आते हुए देख रही है, जबकि दूसरी ओर विरोधाभास यह है कि कोयला जैसे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक चुनौतियों और ऊर्जा संकट से निपटने तथा पेरिस समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने की जरूरत है। इसके अलावा जलवायु वित्तपोषण को बढ़ावा देना होगा।
जिंदल ने साथ ही स्वच्छ ऊर्जा को न्यायसंगत और समावेशी बनाने तथा चक्रीय अर्थव्यवस्था यानी संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की सिफारिश भी की।