facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Interview: JSW के जयंत आचार्य बोले- 12% सुरक्षा शुल्क जरूरी, रूस और ASEAN से बदला व्यापार रुख

JSW स्टील के जयंत आचार्य ने कहा कि रूस और ASEAN से सस्ते इस्पात का आयात बढ़ा है और भारत को दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों से घरेलू उद्योग को सपोर्ट देना होगा।

Last Updated- July 20, 2025 | 10:51 PM IST
Jayant Acharya
जेएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी जयंत आचार्य | फाइल फोटो

12 प्रतिशत के अंतरिम सुरक्षा शुल्क ने भारतीय इस्पात उद्योग को सस्ते आयात से बचने में सहायता की है, लेकिन जेएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी जयंत आचार्य ने ई​शिता आयान दत्त को ऑडियो साक्षात्कार में बताया कि टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के कारण रूस और आसियान देशों से व्यापार का रुख बदल रहा है और भारत को इस्पात उद्योग में निजी पूंजीगत व्यय का समर्थन करने के लिए हस्तक्षेप करने की जरूरत है। प्रमुख अंश …

चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में संकेत दिया है कि उद्योग के लिए दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है। वह क्या होगा?

अगर आप अमेरिका को देखें, तो वे एक दशक से भी अधिक समय से शुल्क लगा रहे हैं। कुछ तो एंटी-डंपिंग, अनुभाग 232, सीवीडी  (जवाबी शुल्क), आदि के संयोजन में लगभग दो दशकों से हैं। यूरोप ने शुल्क दर कोटा लगाया – यह ऐसा सुरक्षा उपाय है, जो विशेष स्तर से आगे शुरू होता है और वे उस कोटा को सख्त करते रहे हैं। ये 6 या 8 वर्षों से मौजूद हैं।

अंतरिम सुरक्षा उपाय 200 दिनों के लिए है। क्या आप दीर्घाव​धि के सुरक्षा उपाय के पक्ष में हैं?

हां। यूरोप में यह कई वर्षों से वैध है। इसके अलावा यूरोप में कई देशों पर डंपिंग रोधी शुल्क है। फिर चीन पर भी उनका सीवीडी है। अमेरिका में उत्पादों पर बहुत ज्यादा शुल्क लगता है। इसलिए निर्यात क्षमता स्वाभाविक रूप से कम हो जाती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि सरकार इस संबंध में सक्रिय रूप से निर्णय लेगी।

सुरक्षा उपाय पर अंतिम फैसला कब तक अपेक्षित है?

यह 200 दिनों के लिए वैध है। इसलिए अंतिम शुल्क निर्धारण और ऐलान उसी अवधि के भीतर करना होगा।

उद्योग ने सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखा है। क्या 12 प्रतिशत से अधिक शुल्क पर जोर दिया जा रहा है?

ये पक्ष हमेशा मौजूदा घटनाओं पर आधारित होते हैं और जून व जुलाई में जो कुछ हमने देखा है, वह हमारे लिए चिंताजनक है। हमने लंबे समय के बाद रूस से कम कीमतों पर माल आते देखा है। इनमें से कुछ अग्रिम अ​धिकार के तहत आ रहा है। उनके पास 18 महीनों में निर्यात करने का समय है। इसलिए कुछ इस्पात घरेलू बाजार में चलता रहता है और फिर 18 महीने की स्वीकृत अवधि के भीतर निर्यात कर दिया जाता है। हमें इसे सक्रिय रूप से रोकने की जरूरत है क्योंकि यह एक रिसाव है और रूस से कम कीमतों पर आयात इस बात का संकेत है कि दुनिया में व्यापार प्रवाह बदल रहा है। इसलिए हमें सुरक्षा उपाय के विस्तार और अब तक लगाई गई दर पर विचार करने की जरूरत महसूस होती है।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में तेज उछाल देखी। लेकिन जून से इस्पात के दाम नरम हो चुके हैं, दूसरी तिमाही का क्या नजरिया है?

पहली तिमाही में डोलवी और भूषण पावर ऐंड स्टील (बीपीएसएल) में संयंत्र के रखरखाव के कारण कामकाज बाधित रहा, जिसका असर हमारे पूंजीगत व्यय और परिचालन दोनों की लागत पर पड़ा। वह हिस्सा अब खत्म हो जाएगा। यूरो में मजबूती का हम पर 343 करोड़ रुपये का असर पड़ा, जिससे हमें विदेशी मुद्रा का नुकसान हुआ, वह भी खत्म हो जाना चाहिए। हमें कोकिंग कोल में फायदा होगा और कुछ फायदा लौह अयस्क में हो सकता है।

हम जेवीएमएल (जेएसडब्ल्यू विजयनगर मेटालिक्स लिमिटेड) के परिचालन में सुधार देखेंगे; बीपीएसएल में कामकाज बाधित होने के बाद, लागत और ज्यादा स्थिर हो जाएगी। तो, लागत के मोर्चे पर इससे प्रा​प्ति में गिरावट को सहारा मिलेगा। बाजार नरम रहे हैं। जून में और जुलाई की शुरुआत में कीमतों में सुधार हुआ है।

First Published - July 20, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट