facebookmetapixel
Wakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसला

अगली पीढ़ी के नेटवर्क की तैयारी में जियो

Last Updated- December 12, 2022 | 10:48 AM IST

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने दूरसंचार तंत्र के लिए 5 जी स्टैंडअलोन (एसए) ऑप्शन 2 तकनीक शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी इस दुनिया में प्रचलित मानकों का इस्तेमाल करने से परहेज करेगी। मौजूदा ढांचे (इंटरिम आर्किटेक्चर) का इस्तेमाल कर दूरसंचार कंपनियां 4जी एलटीई नेटवर्क का इस्तेमाल कर पूंजीगत लागत कम कर सकती है। हालांकि अधिक रफ्तार वायरलेस मोबाइल ब्रॉडबैंड को घरों तक पहुंचाने की खूबियों के बाद भी कई नई एवं आकर्षक सेवाओं का इस्तेमाल इस प्लेटफॉर्म से नहीं किया जा सकता है।
एसए 5 जी एक नया नेटवर्क है, जिसमें नए 5 जी कोर और नई रेडियो तरंगों का इस्तेमाल होगा। ये ऐसी तरंगें होंगी जो 5जी बैंड पर काम करती हैं। नॉन-स्टैंडअलोन नेटवर्क में दूरसंचार कंपनियां 4जी एलटीई नेटवर्क का इस्तेमाल 5 जी के लिए कर सकती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अबंानी ने अगले वर्ष की दूसरी छमाही तक 5 जी सेवा शुरू करने की योजना का खुलासा किया है। अगर उनकी यह योजना आगे बढ़ी तो जियो उन कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर लाइव नेटवर्क पर काम करेगी। इस समय केवल चीन, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर में स्टैंडअलोन 5 जी नेटवर्क है। हालांकि कई दूसरे देश भी 2021 या 2022 तक इस तकनीक में हाथ आजमाने की योजना बना रहे हैं।
रिलायंस जियो से जब इस योजना पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो इसके प्रवक्ता ने कुछ कहने से इनकार कर दिया। स्टैंडअलोन 5 जी आर्किटेक्चर के कई ऐसे फायदे हैं। तेजी से प्रतिक्रिया दिखाने की अपनी खूबी के कारण 5जी एसए तकनीक मशीन से मशीन परिचालन को बढ़ावा देती है और औद्योगिक खंड में विभिन्न क्रियाकलापों में स्वचालन में मदद करती हैं। यह तकनीक स्मार्ट शहर, स्मार्ट फैक्टरियां और यहां तक की अत्याधुनिक घर भी बनाने में मदद करती है।
स्वचालन की खूबी के कारण स्टैंडअलोन 5जी कार्य क्षमता में इजाफा करती है और परिचालन लागत कम करती है। पिछली 4 जी तकनीक के उलट 5जी एसए उद्यमी ग्राहकों को प्राइवेट क्लाउड और प्राइवेट कंपनी नेटवर्क सहित नई सेवाएं देगी। इन खूबियों से दूरसंचयार कंपनियों की कमाई भी बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस जियो ने 4जी नेटवर्क शुरू  करने पर 2 लाख रुपये खर्च किए हैं। कंपनी ने इसकी आधी रकम स्पेक्ट्रम खरीदने पर खर्च किए हैं। हालांकि 5जी स्टैंडअलोन की तरफ बढऩे के लिए इसे अब अधिक रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी। वैश्विक  दूरसंचार उपकरण निर्माण कंपनियों के अनुमान के अनुसार जियो 5जी स्टैंडआलेन नेटवर्क पर करीब 5 से 6 अरब डॉलर रकम खर्च करेगी। इतना ही नहीं, नए निवेश नई साझेदार कंपनियों जैसे बु्रक्रफील्ड और आबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ऐंड पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड से आएंगे। इससे नेटवर्क पर जियो का होने वाला खर्च बच जाएगा। रिलायंस चूंकि, स्वयं अपनी 5जी तकनीक विकसित कर रही है, इसलिए इस मोर्चे पर भी इसे बचत होगी। सूत्रों का कहना है कि जियो 5जी कोर सॉफ्टवेयर तैयार कर चुकी है और और इसे अब केवल हार्डवेयर खरीदना है। इसके अलावा कंपनी के अपने डेटा सेंटर एवं सर्वर हैं और इनका आसानी से विस्तार किया जा सकता है। कोर में हार्डवेयर की जगह सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए इस पर आवश्यक निवेश भी कम हो जाएगा। जियो ने नए रेडियो तरंगें तैयार की हैं और फिलहाल इस विषय पर विचार कर रही है कि वह स्वयं ही इसे तैयार करेगी या किसी स्थानीय या वैश्विक वेंडर से मंगाएगी।

First Published - December 20, 2020 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट