facebookmetapixel
Share Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंदविंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या से गदगद योगी सरकार, काशी-अयोध्या की तर्ज पर करेगी विकसितMaharashtra: घर खरीदारों की शिकायतों पर महारेरा सख्त, 5,267 शिकायतों का किया निपटारा  महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे

Jio ने Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया प्रीपेड प्लान, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

Jio पहले से ही चुनिंदा जियो पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान के साथ बंडल Netflix subscription प्रदान करता है।

Last Updated- August 19, 2023 | 9:21 AM IST
Jio Recharge Plan

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने शुक्रवार को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Netflix subscription) के साथ बंडल किए गए जियो प्रीपेड प्लान लॉन्च (Jio prepaid plans) करने की घोषणा की। कंपनी के बयान के अनुसार, यह विश्व स्तर पर पहला अवसर है जब बंडल प्रीपेड प्लान के भीतर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन की पेशकश की जा रही है।

जियो पहले से ही चुनिंदा जियो पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान के साथ बंडल नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।

नए प्रीपेड प्लान की कीमत 1,099 रुपये

नए प्रीपेड प्लान की कीमत 1,099 रुपये है और यह 84 दिन की वैलिडिटी अवधि, प्रति दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस पेशकश की तुलना में, भारत में नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान, जिसे नेटफ्लिक्स बेसिक के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में इसकी कीमत 149 रुपये प्रति माह या 1,788 रुपये प्रति वर्ष है और यह केवल मोबाइल के लिए है।

इसके अतिरिक्त, जियो ने समान सुविधाओं के साथ 1,499 रुपये की उच्च कीमत वाले प्लान की घोषणा की है, जिसमें यह प्रतिदिन 3GB डेटा की पेशकश करेगा।

Also read: Jio Financial उतरेगी शेयर बाजार में, लिस्ट होने पर 3,800 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकते हैं पैसिव म्युचुअल फंड

यूजर्स के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध- Jio

Jio प्लेटफॉर्म लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण थॉमस ने कहा, ‘हम अपने यूजर्स के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बंडल का लॉन्च हमारे संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए एक और कदम है। नेटफ्लिक्स जैसे वैश्विक भागीदारों के साथ हमारी साझेदारी मजबूत हुई है, और साथ मिलकर हम इसका उपयोग कर रहे हैं।’

कंपनी ने बताया कि अब तक, जियो के भारत में 40 करोड़ ग्राहक हैं। इसके विपरीत, नेटफ्लिक्स के 2023 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर 23.84 करोड़ ग्राहक थे। कंपनी ने भारतीय बाजार में 2022 में इंगेजमेंट या वॉच टाइम में 30 प्रतिशत की वृद्धि और राजस्व में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

नेटफ्लिक्स के लिए APAC पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष टोनी ज़मेक्ज़कोव्स्की ने कहा, ‘हमारा मस्ट वॉच कहानियों का संग्रह बढ़ रहा है, और जियो के साथ हमारी नई प्रीपेड बंडल साझेदारी अधिक ग्राहकों को भारतीय कंटेंट की इस रोमांचक लाइन-अप के साथ-साथ दुनिया भर की कुछ अविश्वसनीय कहानियों तक पहुंच प्रदान करेगी।’

First Published - August 19, 2023 | 9:21 AM IST

संबंधित पोस्ट