facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Disney के अगले चेयरमैन होंगे जेम्स गॉर्मन, नए सीईओ की भी तलाश शुरू

इसके साथ ही डिज्नी ने कहा कि वह 2026 की शुरुआत में अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम की भी घोषणा कर सकती है।

Last Updated- October 22, 2024 | 6:23 AM IST
Disney to announce next CEO in early 2026, names James Gorman as new chair डिज्नी के अगले चेयरमैन होंगे जेम्स गॉर्मन, नए सीईओ की भी तलाश शुरू

मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी द वॉल्ट डिज्नी ने मॉर्गन स्टेनली के जेम्स गॉर्मन को अपना नया चेयरमैन नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। गॉर्मन अगले साल की शुरुआत में डिज्नी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह मार्क पार्कर की जगह लेंगे जो नौ साल तक डिज्नी के निदेशक मंडल में रहने के बाद पद छोड़ रहे हैं।

इसके साथ ही डिज्नी ने कहा कि वह 2026 की शुरुआत में अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम की भी घोषणा कर सकती है। गॉर्मन वर्तमान में डिज्नी की उत्तराधिकार योजना समिति के अध्यक्ष हैं। वह इस समय मॉर्गन स्टेनली में कार्यकारी चेयरमैन हैं लेकिन साल के अंत में इस पद से हट जाएंगे।

Also read: संवत 2081 में कीमती धातुओं का बाजार, सोने-चांदी की चमक कितनी रहेगी कायम ?

गॉर्मन इससे पहले 2010 से 2023 तक मॉर्गन स्टेनली के सीईओ और 2012 से 2023 तक चेयरमैन रह चुके हैं। डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर ने बयान में कहा, ‘‘निदेशक मंडल को गॉर्मन की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से काफी लाभ हुआ है। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे अगले चेयरमैन हैं।’’ गॉर्मन ने बयान में कहा कि 2026 में डिज्नी के अगले सीईओ का नाम तय करने के लिए आंतरिक और बाहरी उम्मीदवारों की समीक्षा जारी है।

First Published - October 22, 2024 | 6:23 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट