facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Disney के अगले चेयरमैन होंगे जेम्स गॉर्मन, नए सीईओ की भी तलाश शुरू

इसके साथ ही डिज्नी ने कहा कि वह 2026 की शुरुआत में अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम की भी घोषणा कर सकती है।

Last Updated- October 22, 2024 | 6:23 AM IST
Disney to announce next CEO in early 2026, names James Gorman as new chair डिज्नी के अगले चेयरमैन होंगे जेम्स गॉर्मन, नए सीईओ की भी तलाश शुरू

मनोरंजन जगत की दिग्गज कंपनी द वॉल्ट डिज्नी ने मॉर्गन स्टेनली के जेम्स गॉर्मन को अपना नया चेयरमैन नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की। गॉर्मन अगले साल की शुरुआत में डिज्नी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह मार्क पार्कर की जगह लेंगे जो नौ साल तक डिज्नी के निदेशक मंडल में रहने के बाद पद छोड़ रहे हैं।

इसके साथ ही डिज्नी ने कहा कि वह 2026 की शुरुआत में अपने नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के नाम की भी घोषणा कर सकती है। गॉर्मन वर्तमान में डिज्नी की उत्तराधिकार योजना समिति के अध्यक्ष हैं। वह इस समय मॉर्गन स्टेनली में कार्यकारी चेयरमैन हैं लेकिन साल के अंत में इस पद से हट जाएंगे।

Also read: संवत 2081 में कीमती धातुओं का बाजार, सोने-चांदी की चमक कितनी रहेगी कायम ?

गॉर्मन इससे पहले 2010 से 2023 तक मॉर्गन स्टेनली के सीईओ और 2012 से 2023 तक चेयरमैन रह चुके हैं। डिज्नी के सीईओ बॉब आइगर ने बयान में कहा, ‘‘निदेशक मंडल को गॉर्मन की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से काफी लाभ हुआ है। हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे अगले चेयरमैन हैं।’’ गॉर्मन ने बयान में कहा कि 2026 में डिज्नी के अगले सीईओ का नाम तय करने के लिए आंतरिक और बाहरी उम्मीदवारों की समीक्षा जारी है।

First Published - October 22, 2024 | 6:23 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट