facebookmetapixel
GST कट, मॉनसून के दम पर दौड़ेंगे Auto Stocks! मोतीलाल ओसवाल हीरो, मारुति, ह्युंडै, M&M, AL पर बुलिश; देखें टारगेट्सट्रंप सरकार का सख्त कदम, H-1B वीजा पर लगेगी ₹83 लाख वार्षिक फीस; भारतीयों पर सीधा असरदिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकस

जालान-कलरॉक कंसोर्टियम ने Jet Airways में 350 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता पूरी की

2024 में Jet Airways के फिर से उड़ान भरने की संभावना

Last Updated- September 29, 2023 | 9:31 PM IST
Jet Airways

दिवालिया विमानन कंपनी जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कलरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) ने घोषणा की है कि उसने बंद पड़ी विमानन कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अदालत द्वारा मंजूर योजना के अनुसार कुल 350 करोड़ रुपये लगाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी कर ली है।

अगस्त में राष्ट्रीय कंपनी कानून अपील पंचाट (एनसीएलएटी) ने जेकेसी को इस विमानन कंपनी के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए सितंबर के आखिर तक की समय सीमा प्रदान थी।

इस तरह जेकेसी 31 अगस्त तक 100 करोड़ रुपये और 30 सितंबर तक 100 करोड़ रुपये और लगा चुकी है। पंचाट ने जेकेसी की प्रदर्शन बैंक गारंटी (पीबीजी) लागू करते हुए भुगतान के रूप में 150 करोड़ रुपये के समायोजन की अनुमति दी थी।

कंसोर्टियम ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस निवेश के साथ जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने अब अदालत द्वारा मंजूर समाधान योजना के अनुसार 350 करोड़ रुपये की इक्विटी की अपनी कुल वित्तीय प्रतिबद्धता पूरी कर ली है और जेकेसी की सभी प्रतिबद्धताएं अब इस प्रतिष्ठित विमानन कंपनी का नियंत्रण लेने के लिए पूरी हो चुकी हैं।

Also Read: Godrej Properties ने नागपुर में खरीदी 109 एकड़ जमीन

हालांकि जेकेसी ने जेट का परिचालन फिर से शुरू करने की पक्की तारीख का उल्लेख नहीं किया, लेकिन उसने यह उल्लेख किया है कि वह अगले वर्ष में इस विमानन कंपनी को फिर से स्थापित करने की योजना बना रहा है। जेकेसी ने कहा कि कंसोर्टियम आगामी सप्ताहों में विमान कपंनी को फिर से शुरू करने की तारीख की घोषणा करेगा।

उसने कहा कि विमानन कंपनी को फिर से सक्रिय करने के लिए कंसोर्टियम की रणनीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। नए प्रवर्तक वर्ष 2024 में विमानन कंपनी का परिचालन बहाल करने और इसे चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जेट एयरवेज की शुरुआत करने की तिथि के बारे में आगे की घोषणाएं अब आने वाले सप्ताहों में की जाएंगी।

इस साल की शुरुआत में एनसीएलटी ने विमानन कंपनी को फिर से सक्रिय करने के उद्देश्य से जेट एयरवेज का मालिकाना हक जेकेसी को हस्तांतरित करने की अनुमति प्रदान की थी।

जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में परिचालन बंद कर दिया था और कंसोर्टियम द्वारा पेश की गई पुनरुद्धार योजना को अक्टूबर 2020 में लेनदारों की समिति द्वारा मंजूर की गई थी। एनसीएलटी ने जून 2021 में योजना को मंजूरी दी थी।

जुलाई में विमानन क्षेत्र के विनियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन कंपनी के विमान परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) को नवीनीकृत किया था। किसी विमानन कंपनी के लिए वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करने के लिए एओसी हासिल करना जरूरत शर्त होती है।

उसी महीने जेट एयरवेज के ऋणदाताओं ने सर्वोच्च न्यायालय से ठप पड़ी विमानन कंपनी को बंद करने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया था।

First Published - September 29, 2023 | 12:46 PM IST

संबंधित पोस्ट