facebookmetapixel
IIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केच

टेक महिंद्रा ‘बदलाव वाले वर्ष’ के लिए तैयार: सीईओ मोहित जोशी

टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 24 में परिचालन राजस्व 2.42 प्रतिशत घटकर 51,996 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 53,290 करोड़ रुपये था।

Last Updated- June 28, 2024 | 10:17 PM IST
tech mahindra

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का मानना है कि भविष्य सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवाओं का है क्योंकि यह तकनीकी कौशल के नए युग की अगुआई करने के लिए आईटी और एआई के बीच तालमेल ला सकती है।

उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि यह दौड़ बड़ी या सर्वाधिक विशेषज्ञता वाली कंपनियों की हो। विजेता वे कंपनियां होंगी जो चुस्त, अच्छी तरह से तैयार और तेजी से ऊपर उठ सकती हैं।

उन्होंने कहा कि चूंकि संगठन डिजिटल दौड़ में आगे रहने की कोशिश करते हैं, इसलिए आईटी सेवाएं एआई को मुख्य कारोबारी कार्यों में सहजता से एकीकृत करते हुए उस स्वर्णिम धागे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

टेक महिंद्रा के मुख्य कार्य अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा है कि कंपनी ‘कायापलट वाले वर्ष’ के लिए तैयार है, क्योंकि वह नया निवेश कर रही है और लागत को ‘बेहतर’ कर रही है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का परिचालन राजस्व 2.42 प्रतिशत घटकर 51,996 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 53,290 करोड़ रुपये था।

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को लिखे पत्र में जोशी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 25 हमारे लिए कायापलट वाला वर्ष होगा, जिसमें हमारे प्रमुख खातों और सेवा लाइनों में नए निवेश किए जाएंगे। हम अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों के एकीकरण को आगे बढ़ाएंगे, अपने सबसे बड़े ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और लागत बेहतर करने को प्राथमिकता देंगे।’

उन्होंने कहा ‘वित्त वर्ष 26 में यह सफर जारी रखा जाएगा। इसका लक्ष्य अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों का एकीकरण पूरा करना है और वित्त वर्ष 27 तक हम बेहतर संरचनात्मक संयोजन के साथ बेहतर स्थिति तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।’

जोशी ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 27 में विकास, परिचालन और संगठन के लिए ‘त्रिआयामी’ दृष्टिकोण का अनुसरण करेगी। इससे हमें राजस्व वृद्धि में इजाफा करने, उद्योग के मानक मार्जिन हासिल करने और सबसे बड़ी बात यह कि अधिक राजस्व और लाभ का अनुमान सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमने खुद को एक गतिशील परिदृश्य के बीच काम करते हुए पाया है, जहां बाजार काफी तेजी से विकसित होते हैं, ग्राहकों की अपेक्षाएं रातोरात बदल जाती हैं।

टेक महिंद्रा का प्रोजेक्ट इंडस पेश

आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने प्रोजेक्ट इंडस पेश करने की घोषणा की, जो स्वदेशी मूलभूत मॉडल है और इसे विभिन्न भारतीय भाषाओं व बोली में बातचीत करने के लिए डिजायन किया गया है। बड़े भाषाई मॉडल (एलएलएम) का पहला चरण हिंदी भाषा और 37 से ज्यादा इसकी बोलियों को सपोर्ट करेगा।

इंडस मॉडल शुरू में प्रायोजिक परियोजना मसलन बुनियादी ढांचा व कंप्यूटिंग मुहैया कराने के साथ-साथ एंटरप्राइजेज को एआई समाधान की पेशकशपर ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी ने इसके लिए डेल टेक्नोलॉजिज के साथ गठजोड़ किया है।

First Published - June 28, 2024 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट