facebookmetapixel
Revised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरीStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक फिसला; बजाज फाइनेंस, ईटरनल, सन फार्मा, TCS में बड़ी गिरावटBudget 2026: CII ने बजट के लिए दिये 4 अहम सुझाव, राजकोषीय अनुशासन पर जोर

नंबर पोर्टेबिलिटी की सभी लाइनें व्यस्त हैं, कृपया प्रतीक्षा…

Last Updated- December 05, 2022 | 4:53 PM IST

अगर आप अपना मोबाइल नंबर वही बरकरार रखकर अपनी सेवाप्रदाता कंपनी बदलना चाहते हैं तो आपको अपनी इस योजना के लिए थोड़ा होल्ड पर डालना होगा।


इस सेवा को शुरू होने में अभी तीन से छह महीने का समय और लग सकता है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) नाम से शुरू होने वाली योजना के टलने की मुख्य वजह इस सेवा के लिए जरूरी बुनियादी सेवाओं के अभाव को बताया जा रहा है।


पिछले साल नवंबर में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री ए. राजा ने घोषणा की थी कि उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर बिना बदले मोबाइल कंपनी बदल सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 2008 की चौथी तिमाही तक की जानी थी। इसको लेकर इन कंपनियों ने भी कुछ सवाल उठाए थे। इनकी मांग थी कि फि क्स्ड लाइन फोन को भी इस योजना के दायरे में लाना चाहिए।


इस बाबत संचार मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) को इन कंपनियों का एक समूह बनाना होगा, जिसके जरिये एक केंद्रीय डाटाबेस तैयार करना होगा। इस डाटाबेस में इन कंपनियों और इनके ग्राहकों का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। हालांकि यह काफी लंबी प्रक्रिया है, जिसकी शुरुआत मंत्रालय द्वारा निविदा आमंत्रित करने के बाद ही हो सकेगी।


सरकार अभी निविदा को तैयार करने में लगी है, जिसको चर्चा करने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। फिर इसके लिए तकनीक चुनने की भी बारी आएगी। इस सबमें जितना समय जाया होगा, योजना शुरू होने में उतना ही वक्त लगाएगी। एमएनपी को परवान चढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग को कु छ नियम भी बनाने होंगे। इसके लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की भी मंजूरी लेनी होगी। इस मामले में भी लेटलतीफी बरती जा रही है।


नियंत्रक और कंपनियों ने शुरू में इसको लेकर कुछ काम किया लेकिन अब दोनों पक्ष ढीले पड़ते दिख रहे हैं। नवंबर 2007 में सरकार ने एमएनपी को कई स्तरों पर लागू करने की बात कही थी। जिसमें पहले स्तर पर इसे मेट्रो शहरों में शुरू किया जाना है जबकि अप्रैल 2008 तक इसे ए श्रेणी के सर्किल में भी लागू किया जाने की बात कही गई थी। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु आते हैं।

First Published - March 22, 2008 | 12:56 AM IST

संबंधित पोस्ट