facebookmetapixel
Stock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

IT दिग्गज HCLTech ने किया अमेरिकी कंपनी ServiceNow के साथ GenAI को लेकर करार, शेयरों में गिरावट

HCLTech Gen-AI Solution: HCLTech और ServiceNow मिलकर लंदन, न्यूयॉर्क और नोएडा में एक ServiceNow बिजनेस यूनिट और 'फ्लूइड नाउ' (Fluid NOW) सेंटर ऑफ एक्सलेंस लॉन्च करेंगे

Last Updated- March 07, 2024 | 3:21 PM IST
HCL Tech Q3 results: Net profit of the third largest software company increased by 5.5%, shareholders will get a dividend of Rs 25 तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.5% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 25 रुपये का डिविडेंड

भारत की IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCLTech) ने आज अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सर्विसनाउ (ServiceNow) के साथ डिजिटल वर्कफ्लो में तेजी लाने के लिए करार किया है। इस सौदे के तहत ServiceNow भारत की HCLTech को जनरेटिव ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (GenAI) सॉल्यूशन्स प्रदान करेगी। हालांकि, सौदे की रकम के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

HCLTech ServiceNow के बीच क्या है समझौता?

एक्सचेंजों को दिए गए बयान में कंपनी ने कहा कि नई ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत, HCLTech ServiceNow के सभी प्रोडक्ट्स के जरिये कंसल्टिंग, डिजाइन, प्रोग्राम्स को लागू करने और मैनेज करने जैसी सेवाएं प्रदान करेगी।

Fluid NOW और ServiceNow business unit होगी लॉन्च

इसके अलावा, HCLTech और ServiceNow दोनों कंपनियों के लिए लंदन, न्यूयॉर्क और नोएडा में एक ServiceNow बिजनेस यूनिट और ‘फ्लूइड नाउ’ (Fluid NOW) सेंटर ऑफ एक्सलेंस लॉन्च करेंगे, ताकि दोनों कंपनियों की तरफ से लेटेस्ट GenAI सॉल्यूशन्स को एक्सप्लोर किया जा सके।

क्या कहा कंपनी ने?

HCLTech के CEO और MD सी विजयकुमार ने कहा, ‘हमें अपने ग्राहकों को GenAI के माध्यम से वैल्यू अनलॉक करने में सक्षम बनाने के लिए ServiceNow के साथ अपनी साझेदारी को दोगुना करने में खुशी हो रही है।’

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि GenAI सॉल्यूशन्स की वजह से लागत में बचत होगी और एक-दूसरे डिपॉर्टमेंट के बीच काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।

क्या करती है HCLTech?

बता दें कि HCLTech एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर नोएडा में है। कंपनी करीब 60 देशों में फैली हुई है और इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 2,24,000 है। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड, AI और सॉफ्टवेयर क्षेत्रों में सॉल्यूशन्स प्रदान करती है।

इसके सर्विस पोर्टफोलियो में आईटी सर्विस मैनेजमेंट (ITSM), एंटरप्राइज सर्विस मैनेजमेंट (ESM), IT ऑपरेशन मैनेजमेंट (ITOM) शामिल हैं।

जानिये ServiceNow के बारे में

ServiceNow एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी है जो कंपनियों को उद्यम संचालन के लिए डिजिटल वर्कफ़्लो मैनेज करने में मदद करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग समाधान (cloud computing solutions ) डेवलप करती है।

शेयरों में गिरावट

कंपनी की तरफ से समझौते के ऐलान के बाद भी इसके शेयरों पर खास असर देखने को नहीं मिला। HCLTech के शेयर आज NSE पर 3:09 बजे 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1,638.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयरों में अधिकतम 1,654.55 के हाई लेवल तक पहुंचे थे।

First Published - March 7, 2024 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट