IREDA Q1FY26 results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) ने गुरुवार, 10 जुलाई को अप्रैल से जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए। सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 35.6% गिरकर ₹246.88 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹383.70 करोड़ था।
तिमाही आधार पर (QoQ) आधार पर कंपनी का मुनाफा 50.8% यानी आधे से ज्यादा घट गया है। पिछली तिमाही (Q4FY25) में यह ₹501.79 करोड़ था।
इस नवरत्न पीएसयू कंपनी की ऑपरेशन से रेवेन्यू जून 2025 को समाप्त तिमाही में लगभग 29% बढ़कर ₹1,947.60 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह ₹1,510.27 करोड़ थी।
FY26 की पहली तिमाही में IREDA का कुल खर्च 37% की बढ़ोतरी के साथ ₹1,654.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,034.96 करोड़ था।
इरेडा के शेयर गुरुवार के बाज़ार सत्र में 2.26% की बढ़त के साथ ₹169.65 पर बंद हुए। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे घोषित किए।