अदाणी समूह की दो कंपनियों में हिस्सा रखने वाली फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी TotalEnergies ने शुक्रवार को कहा कि समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बीच उसने अपनी हिस्सेदारी को लेकर कोई पुनर्मूल्यांकन नहीं किया है।
TotalEnergies ने बयान में कहा कि अदाणी समूह की कंपनियों में उसने अपना निवेश भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन करते हुए और अपनी आंतरिक संचालन प्रक्रिया के आधार पर किया था।
अदाणी समूह की गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में फ्रांसीसी कंपनी की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में उसकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है।
पिछले कुछ दिनों में अदाणी समूह के शेयरों में जारी तगड़ी गिरावट के बीच इन दोनों कंपनियों के मूल्यांकन में खासी गिरावट आई है। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर से भी अधिक गिर चुका है।