facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावा

Interview- ‘सरकार का नीतिगत समर्थन महत्त्वपूर्ण है’; AstraZeneca के MD संजीव पांचाल ने बताया भारत का बिजनेस प्लान

'नीतिगत समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत काफी हद तक पहुंच से बाहर वाला बाजार है। नीतियों को दो स्तरों - केंद्र और राज्य पर लागू किया जाता है।'

Last Updated- October 13, 2024 | 9:41 PM IST
Interview- 'Government's policy support is important'; AstraZeneca MD Sanjeev Panchal told India's business plan Interview- 'सरकार का नीतिगत समर्थन महत्त्वपूर्ण है'; AstraZeneca के MD संजीव पांचाल ने बताया भारत का बिजनेस प्लान

ब्रिटेन की दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका भारत में कई क्लीनिकल परीक्षण और कैंसर से जुड़ी बहुत-सी परियोजनाओं पर काम कर रही है। कंपनी अपने वैश्विक उत्पाद पेश करने की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी लाने का प्रयास कर रही है। एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के प्रबंध निदेशक और कंट्री प्रेसिडेंट संजीव पांचाल ने चेन्नई में शाइन जैकब के साथ बातचीत के दौरान कंपनी की भावी योजनाओं के बारे में चर्चा की। प्रमुख अंशः

साल 2030 तक 80 अरब डॉलर के राजस्व तक पहुंचने की आपकी वैश्विक योजनाओं में भारतीय बाजार का क्या योगदान रहेगा?

हमने पिछले साल वैश्विक स्तर पर लगभग 45 अरब डॉलर की बिक्री हासिल की और करीब 10 अरब डॉलर का निवेश अनुसंधान और विकास में किया। हमारा मिशन वैश्विक स्तर पर शुरू की गई नई परिसंपत्तियों को जल्द से जल्द भारत में लाना है। इससे पता चलेगा कि हम इस वैश्विक महत्वाकांक्षा में कितना योगदान कर सकते हैं।

मसलन, साल 2023 में हमने ऐलान किया था कि हम साल 2025 तक भारत में 15 नई पेशकश या नए कांबिनेशन लाएंगे। हमें उन 15 में से नौ को उतारने की मंजूरी मिल गई है। हम इन्हें भारत ला रहे हैं और इसी से वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को योगदान मिलेगा।

पिछले 45 साल में हमने वैश्विक नवाचार और प्रौद्योगिकी केंद्र (जीआईटीसी) समेत अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है। यह केंद्र दवाओं को तेजी से लाने में मदद करता है और 100 से ज्यादा देशों का सहयोग करता है। हम इस बाजार को भारत के लिए भारत के रूप में और ऐसे केंद्रों के जरिये विश्व के लिए भारत के रूप में देखते हैं। हम विज्ञान में अग्रणी बनना चाहते हैं।

कैंसर को शुरुआत में ही पकड़ने वाले उत्पाद लाने के संबंध में आपकी रणनीति क्या है?

हमारा दीर्घकालिक दृष्टिकोण फेफड़ों के कैंसर से मौत को खत्म करना है। जब देर से कैंसर का पता चलता है तो इससे निपटने के लिए हमारे पास नई दवाएं हैं।

हमें यह भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कैंसर का शुरुआती अवस्था में ही पता चल जाए। इसके लिए हम प्रौद्योगिकी ला रहे हैं। मिसाल के तौर पर हमने कर्नाटक और गोवा सरकारों के साथ साझेदारी की है ताकि क्योर डॉट एआई द्वारा विकसित आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित फेफड़ों के कैंसर की जांच करने वाली प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा सके। यह प्रौद्योगिकी किसी मरीज की छाती के एक एक्स-रे का इस्तेमाल करते हुए फेफड़ों की 29 बीमारियों की जांच करती है।

हमने गोवा में यही प्रारूप अपनाया है और दूसरे राज्यों में भी इसका विस्तार कर रहे हैं। इसका हम खुदरा बाजार में क्रियान्वयन कर रहे थे और अब राज्य सरकारों के साथ भी गठजोड़ कर रहे हैं।

भारत में क्लीनिकल परीक्षण का परिदृश्य क्या है?

चूंकि हमारे पास कई नवीन दवाइयां हैं। इसलिए क्लीनिकल परीक्षणों की संख्या बढ़ रही है। अब हमारे पास ऑन्कोलॉजी और नए संकेतों के लिए क्लीनिकल परीक्षण चल रहे हैं। हमारे पास श्वसन, हृदय और मेटाबोलिज्म में नई संपत्तियां हैं और अभी हम 50 से ज्यादा क्लीनिकल परीक्षण रहे हैं।

आपके पास वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छे नवीन उत्पाद हैं। उन्हें भारतीय बाजार में पेश करने के मामले में क्या प्रक्रिया आसान हो गई है?

हमारी रणनीति भारत में और ज्यादा क्लीनिकल परीक्षण करने की है ताकि नवीन उत्पादों की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। हाल में सरकार ने ऐसे नियम पेश किए हैं, जो कंपनियों को प्रमुख देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूरोपीय संघ) में नियामकों की मंजूरी मिलने पर भारत में अपने उत्पादों को बेचने के लिए तेजी से नियामकीय मंजूरी की सुविधा देते हैं। ऐसी नीतियों से हर कंपनी को फायदा हो रहा है।

नीतिगत समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत काफी हद तक पहुंच से बाहर वाला बाजार है। नीतियों को दो स्तरों – केंद्र और राज्य पर लागू किया जाता है। केंद्रीय स्तर पर हम रोगी संबंधी कानूनों में संशोधन और कई अन्य बदलाव देख रहे हैं। हम कैंसर उपचार में अनुकूल नीतियों की उम्मीद करते हैं जिसमें जीएसटी में कटौती से मरीजों को लाभ हो रहा है। अनुकूल नीतियां दिख रही हैं। लेकिन हमें राज्य स्तर पर और ज्यादा समर्थन की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य सेवा का ज्यादा खर्च वहीं होता है।

पिछली तिमाही के दौरान आपके राजस्व में 31 प्रतिशत का इजाफा हुआ। लाभ में सुधार के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं?

पिछली तिमाही में हमारे राजस्व में वृद्धि हुई। हमारा कर पूर्व लाभ (असाधारण मदों को छोड़कर) भी मजबूत रहा। हमने पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में 29 प्रतिशत की वृद्धि देखी और हम पिछली तिमाही में भी सकारात्मक रुख देख रहे हैं। लाभ में सुधार के लिए हम तेजी से नवीन दवाओं को लाने और अपनी दवाओं तक पहुंच में सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं। विकास और लाभ उसी के परिणाम हैं।

First Published - October 13, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट