facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

भारत में इंटरनेट यूजर 80 करोड़ के पार, शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा यूजर्स

Internet users in India: 90 प्रतिशत उपभोक्ता प्रतिदिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वे औसतन अपना डेढ़ घंटा ऑनलाइन रहते हैं।

Last Updated- February 27, 2024 | 11:59 PM IST
भारत में इंटरनेट यूजर 80 करोड़ के पार, शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा यूजर्स, India has over 800 mn internet users; most use tech for OTT services: Study

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। विशेष यह कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गांवों में इंटरनेट उभोक्ताओं की संख्या अ​धिक है। देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं में 86 प्रतिशत यानी 70.7 करोड़ लोग ओटीटी ऑडियो और वीडियो सेवाओं का आनंद उठाते हैं। इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और केएएनटीएआर द्वारा तैयार ‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2023’ में यह खुलासा हुआ है।

इस रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत उपभोक्ता प्रतिदिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वे औसतन अपना डेढ़ घंटा ऑनलाइन रहते हैं। बड़ी बात यह है कि अब इंटरनेट उपभोक्ता आधार की वृद्धि दर अब सुस्त पड़ रही है।

देशभर में प्रति वर्ष इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में 8.8 प्रतिशत की दर वृद्धि हुई। कई वर्षों से इंटरनेट उपयोग की वृद्धि का इंजन बना रहा ग्रामीण क्षेत्र अब धीमा पड़ रहा है और यहां प्रतिवर्ष के आधार पर 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की जा रही है।

वर्ष 2023 में कुल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 82 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसका मतलब यह हुआ कि पिछले वर्ष 55 प्रतिशत से अ​धिक भारतीयों ने इंटरनेट का उपयोग किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 44.2 करोड़ लोगों ने इंटरनेट इस्तेमाल किया। यह कुल उपभोक्ता आधार का 53 प्रतिशत से अ​धिक होता है।

शहरी क्षेत्रों में जहां नेट कॉमर्स, डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन पढ़ाई जैसी इंटनरेट गतिवि​धियां ज्यादा पाई गईं, वहीं ओटीटी, संचार, सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम में अधिकांश लोगों की संलिप्तता देखी गई।

यह रिपोर्ट मुंबई में आयोजित इंडिया डिजिटल सम्मेलन 2024 में आईएएमएआई के चेयरमैन और ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ एवं सह संस्थापक हर्ष जैन द्वारा जारी की गई।

रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल 62.1 करोड़ उपभोक्ताओं ने संचार यानी बातचीत और फिर 57.5 करोड़ ने सोशल मीडिया के लिए किया।

ओटीटी से मतलब सबस्क्राइब या यूजर जनरेटेड साम्रगी यूजीसी प्लेटफॉर्म पर ऑडियो या वीडियो सेवाओं से है, जबकि संचार का अर्थ लि​खित, आवाज, वीडियो चैट या ईमेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि से होता है।

डिजिटल मनोरंजन सेवाओं को गैर पारंपरिक डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट और ब्लू-रे आदि के अ​धिक इस्तेमाल से बढ़ावा मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर इन गैर पारंपरिक डिवाइस की वृद्धि दर 2021-23 में 58 प्रतिशत के बीच रही है।

इस वृद्धि का सबसे बड़ा कारण केबल या फोन लाइन कटवाने वाले नई पीढ़ी के लोगों की बढ़ी संख्या रहा है। क्योंकि, पहली बार इंटरनेट पर 20.8 करोड़ लोग इंटरनेट पर वीडियो आदि देख रहे हैं।

First Published - February 27, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट