facebookmetapixel
रीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछालStocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावित

भारत में इंटरनेट यूजर 80 करोड़ के पार, शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा यूजर्स

Internet users in India: 90 प्रतिशत उपभोक्ता प्रतिदिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वे औसतन अपना डेढ़ घंटा ऑनलाइन रहते हैं।

Last Updated- February 27, 2024 | 11:59 PM IST
भारत में इंटरनेट यूजर 80 करोड़ के पार, शहरों के मुकाबले गांवों में ज्यादा यूजर्स, India has over 800 mn internet users; most use tech for OTT services: Study

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। विशेष यह कि शहरी क्षेत्रों के मुकाबले गांवों में इंटरनेट उभोक्ताओं की संख्या अ​धिक है। देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं में 86 प्रतिशत यानी 70.7 करोड़ लोग ओटीटी ऑडियो और वीडियो सेवाओं का आनंद उठाते हैं। इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और केएएनटीएआर द्वारा तैयार ‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2023’ में यह खुलासा हुआ है।

इस रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत उपभोक्ता प्रतिदिन इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वे औसतन अपना डेढ़ घंटा ऑनलाइन रहते हैं। बड़ी बात यह है कि अब इंटरनेट उपभोक्ता आधार की वृद्धि दर अब सुस्त पड़ रही है।

देशभर में प्रति वर्ष इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में 8.8 प्रतिशत की दर वृद्धि हुई। कई वर्षों से इंटरनेट उपयोग की वृद्धि का इंजन बना रहा ग्रामीण क्षेत्र अब धीमा पड़ रहा है और यहां प्रतिवर्ष के आधार पर 11 प्रतिशत की कमी दर्ज की जा रही है।

वर्ष 2023 में कुल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 82 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसका मतलब यह हुआ कि पिछले वर्ष 55 प्रतिशत से अ​धिक भारतीयों ने इंटरनेट का उपयोग किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 44.2 करोड़ लोगों ने इंटरनेट इस्तेमाल किया। यह कुल उपभोक्ता आधार का 53 प्रतिशत से अ​धिक होता है।

शहरी क्षेत्रों में जहां नेट कॉमर्स, डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन पढ़ाई जैसी इंटनरेट गतिवि​धियां ज्यादा पाई गईं, वहीं ओटीटी, संचार, सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम में अधिकांश लोगों की संलिप्तता देखी गई।

यह रिपोर्ट मुंबई में आयोजित इंडिया डिजिटल सम्मेलन 2024 में आईएएमएआई के चेयरमैन और ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ एवं सह संस्थापक हर्ष जैन द्वारा जारी की गई।

रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल 62.1 करोड़ उपभोक्ताओं ने संचार यानी बातचीत और फिर 57.5 करोड़ ने सोशल मीडिया के लिए किया।

ओटीटी से मतलब सबस्क्राइब या यूजर जनरेटेड साम्रगी यूजीसी प्लेटफॉर्म पर ऑडियो या वीडियो सेवाओं से है, जबकि संचार का अर्थ लि​खित, आवाज, वीडियो चैट या ईमेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि से होता है।

डिजिटल मनोरंजन सेवाओं को गैर पारंपरिक डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट और ब्लू-रे आदि के अ​धिक इस्तेमाल से बढ़ावा मिला है। राष्ट्रीय स्तर पर इन गैर पारंपरिक डिवाइस की वृद्धि दर 2021-23 में 58 प्रतिशत के बीच रही है।

इस वृद्धि का सबसे बड़ा कारण केबल या फोन लाइन कटवाने वाले नई पीढ़ी के लोगों की बढ़ी संख्या रहा है। क्योंकि, पहली बार इंटरनेट पर 20.8 करोड़ लोग इंटरनेट पर वीडियो आदि देख रहे हैं।

First Published - February 27, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट