इंफोसिस ने लिबर्टी ग्लोबल के साथ 2.5 अरब डॉलर की डील साइन की है। डील का प्रारंभिक मूल्य 1.64 बिलियन डॉलर है, डील को 8 साल तक बढ़ाने का विकल्प है, ऐसे में डील की कुल कीमत 2.5 अरब डॉलर होगी।
इंफोसिस और लिबर्टी ग्लोबल के बीच सहयोग दोनों कंपनियों के लिए फायदे का सौदा होने की उम्मीद है। इंफोसिस को 2.5 बिलियन डॉलर तक का बहु-वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, और लिबर्टी ग्लोबल को हर साल 109 मिलियन डॉलर से ज्यादा की बचत होगी।
इंफोसिस फरवरी 2020 से लिबर्टी ग्लोबल के साथ काम कर रही है। इंफोसिस लिबर्टी ग्लोबल को टेक्नॉलजी सेवाएं प्रदान कर रही है। कंपनियां अपने सहयोग का विस्तार कर रही हैं, और इंफोसिस अब लिबर्टी ग्लोबल के होराइजन मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्लेटफार्मों के निर्माण और संचालन के लिए जिम्मेदार होगी।
इंफोसिस और लिबर्टी ग्लोबल दुनिया भर में लिबर्टी ग्लोबल के ग्राहकों के लिए AI-संचालित डिजिटल मनोरंजन लाने के लिए अपने सहयोग को बढ़ा रहे हैं। यह सेवा देने के लिए इंफोसिस अपनी टोपाज ऑफरिंग का उपयोग करेगी। लिबर्टी ग्लोबल अपने प्लेटफॉर्म का लाइसेंस इंफोसिस को दे रही है ताकि इंफोसिस लिबर्टी ग्लोबल के बाहर नए ऑपरेटरों और नए बाजारों में इन सेवाओं को ऑफर कर सके।
Also read: Adani ग्रुप Quintillion Business Media में खरीदेगा बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी
होराइजन मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्लेटफार्मों के लिए प्रोडक्ट रोडमैप पर लिबर्टी ग्लोबल का कंट्रोल जारी रहेगा। लिबर्टी ग्लोबल होराइजन मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्लेटफार्मों के लिए सभी बौद्धिक संपदा पर हक बरकरार रखेगी। 400 से ज्यादा लिबर्टी ग्लोबल कर्मचारी इंफोसिस में शामिल होंगे। ये कर्मचारी लिबर्टी ग्लोबल के प्रोजक्ट, टेक्नॉलजी डेवलपमेंट सर्विस डिस्ट्रिब्यूशन ग्रुप, नेटवर्क और शेयर्ड ऑपरेशन और सिक्योरिटी ग्रुप्स से आएंगे।
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, इंफोसिस अपनी टोपाज को लिबर्टी ग्लोबल में लाने के लिए उत्साहित है। टोपाज एक AI-फर्स्ट प्लेटफॉर्म है जो लिबर्टी ग्लोबल को अपनी मनोरंजन और कनेक्टिविटी सेवाओं को बदलने में मदद कर सकता है। इंफोसिस ने लिबर्टी ग्लोबल को अपनी कोबाल्ट का उपयोग करके क्लाउड-फर्स्ट डिजिटल फाउंडेशन बनाने में भी मदद की है। यह सहयोग लिबर्टी ग्लोबल को अपने ग्राहकों के लिए मनोरंजन और कनेक्टिविटी अनुभव को फिर से तैयार करने में मदद करेगा। इंफोसिस के वैश्विक परिचालन से लिबर्टी ग्लोबल को सभी बाजारों में अपना कारोबार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
पारेख ने पहली तिमाही की कमाई के दौरान कहा कि इंफोसिस में AI आधारित डील में तेजी देखी जा रही है। पारेख ने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के एक सवाल के जवाब में कहा, जेनरेटिव AI एक शक्तिशाली तकनीक है जो कई इंडस्ट्री को बदलने की क्षमता रखती है।
Also read: स्वदेशी कंपनियों से 7,300 करोड़ की इमरजेंसी ख़रीदी करेगी सेना, चीन की चालबाज़ी पर वार
इंफोसिस का टोपाज प्लेटफॉर्म जेनरेटिव AI के लिए एक अग्रणी प्लेटफॉर्म है। टोपाज का उपयोग पहले से ही 80 एक्टिव प्रोजेक्ट में किया जा रहा है, और यह तेजी से बढ़ रहा है। इंफोसिस को भरोसा है कि टोपाज कंपनी के पोर्टफोलियो पर बड़ा प्रभाव डालेगा और उसे अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने में मदद करेगा।
लिबर्टी ग्लोबल इंफोसिस के साथ अपने सहयोग को मजबूत और बढ़ा रही है। इससे लिबर्टी ग्लोबल को अपने बेस्ट इन क्लास सॉल्यूशन के साथ ज्यादा बाजारों और ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। सहयोग से समय के साथ पर्याप्त केंद्रीय लागत की बचत भी होगी। इसके अतिरिक्त, यह सहयोग लिबर्टी ग्लोबल के कर्मचारियों को इंफोसिस के साथ अपनी स्किल और करियर को डेवलप करने के मौके देगा।