facebookmetapixel
EPFO के बाहर हजारों पेंशनधारकों का विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने की मांग कीEPFO ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 100% निकासी को मिली मंजूरी, अब आसानी से बचत के पैसे निकाल सकेंगेसोना-चांदी में निवेश से पहले जरूर जानें – ETFs पर कैसे वसूला जाएगा टैक्ससितंबर में SIP निवेश ₹29,361 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या कहते हैं एक्सपर्टएक पिता को अपने बच्चों की जिम्मेदारी कब तक उठानी होगी? हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले ने छेड़ी बहसDiwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा US

Infineon भारत में पावर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी में, मंत्री अश्विनी वैष्णव से की चर्चा

ईवी, औद्योगिक और टेलीकॉम क्षेत्रों के लिए सिलिकन कार्बाइड चिप्स उत्पादन पर फोकस, मलेशिया में बड़े संयंत्र के बाद भारत में निवेश की योजना

Last Updated- September 04, 2024 | 9:59 PM IST
semiconductor

जर्मनी की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी इनफिनॉन देश में पावर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश की संभावनाएं तलाश रही है। इसमें वेफर्स से लेकर सिलिकन कार्बाइड चिप बनाना शामिल होगा, जो आमतौर पर ईवी, औद्योगिक और टेलीकॉम क्षेत्र जैसे उद्योगों में उपयोग किया जाता है।

कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने आज दिल्ली में चर्चा के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। कंपनी की यह कवायद मलेशिया में विश्व के सबसे बड़े 200 मिलीमीटर सिलिकॉन कार्बाइड संयंत्र (एसआईसी) फैब के पहले चरण के उद्घाटन के तुरंत बाद की गई है, जो पावर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपना नेतृत्व मजबूत कर रही है।

कंपनी ने पहले चरण के लिए 2 अरब यूरो का निवेश किया है और उम्मीद की जा रही है कि इस परियोजना से 4,000 नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी के पास पहले से ही एशिया में मलेशिया के अलावा सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड और चीन में बैकएंड और फ्रंटएंड विनिर्माण संयंत्र हैं। मगर इसने हाल ही में अपनी लागत में कमी करने के उपायों के तहत 1,400 नौकरियों की छंटनी और उन्हें सस्ते श्रम लागत वाले देशों में स्थानांतरित करने की योजना के बारे में बताया है।

बैठक के बारे में वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इनफिनॉन की टीम के साथ पावर सेमीकंडक्टर विकसित करने पर चर्चा की गई है।’ एसआईसी प्रौद्योगिकी ने उच्च शक्ति वाले अनुप्रयोगों में क्रांति ला दी है क्योंकि वे बिजली को अधिक कुशलता से बचाते हैं और अधिक छोटे डिजाइन में तैयार करने के लायक बनाते हैं। एसआईसी सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रिक वाहनों, फास्ट चार्जिंग स्टेशन और ट्रेनों के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों तथा एआई डेटा केंद्रों की भी दक्षता बढ़ाते हैं।

पावर सिस्टम और आईओटी में वैश्विक दिग्गज कंपनी इनफिनॉन के विश्व भर में करीब 56 हजार कर्मचारी हैं और कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 16.3 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया था। फिलहाल यह दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है।

वैश्विक वाहन सेमीकंडक्टर बाजार में 14.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ यह कंपनी पहले से ही इस क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर है। कंपनी की दुनिया भर में 155 से अधिक स्थानों पर मौजूदगी है और विश्व के 15 स्थानों पर इसके विनिर्माण संयंत्र हैं।

First Published - September 4, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट