facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Ola Electric से लेकर Vedanta और HDFC Bank तक, बुधवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरबिना भारी सब्सिडी के दौड़ने लगी EV ग्रोथ, क्या भारत तैयार है इलेक्ट्रिक भविष्य के लिए?Canara Bank की टॉप पोस्ट पर प्राइवेट बैंकों की एंट्री, 6 उम्मीदवार मैदान मेंRBI अब क्यों नहीं गिरने से बचा रहा रुपया? वजह सामने आईStock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज चढ़ेगा बाजार ?नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

Infineon भारत में पावर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश की तैयारी में, मंत्री अश्विनी वैष्णव से की चर्चा

ईवी, औद्योगिक और टेलीकॉम क्षेत्रों के लिए सिलिकन कार्बाइड चिप्स उत्पादन पर फोकस, मलेशिया में बड़े संयंत्र के बाद भारत में निवेश की योजना

Last Updated- September 04, 2024 | 9:59 PM IST
semiconductor

जर्मनी की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी इनफिनॉन देश में पावर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश की संभावनाएं तलाश रही है। इसमें वेफर्स से लेकर सिलिकन कार्बाइड चिप बनाना शामिल होगा, जो आमतौर पर ईवी, औद्योगिक और टेलीकॉम क्षेत्र जैसे उद्योगों में उपयोग किया जाता है।

कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने आज दिल्ली में चर्चा के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। कंपनी की यह कवायद मलेशिया में विश्व के सबसे बड़े 200 मिलीमीटर सिलिकॉन कार्बाइड संयंत्र (एसआईसी) फैब के पहले चरण के उद्घाटन के तुरंत बाद की गई है, जो पावर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अपना नेतृत्व मजबूत कर रही है।

कंपनी ने पहले चरण के लिए 2 अरब यूरो का निवेश किया है और उम्मीद की जा रही है कि इस परियोजना से 4,000 नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी के पास पहले से ही एशिया में मलेशिया के अलावा सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड और चीन में बैकएंड और फ्रंटएंड विनिर्माण संयंत्र हैं। मगर इसने हाल ही में अपनी लागत में कमी करने के उपायों के तहत 1,400 नौकरियों की छंटनी और उन्हें सस्ते श्रम लागत वाले देशों में स्थानांतरित करने की योजना के बारे में बताया है।

बैठक के बारे में वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इनफिनॉन की टीम के साथ पावर सेमीकंडक्टर विकसित करने पर चर्चा की गई है।’ एसआईसी प्रौद्योगिकी ने उच्च शक्ति वाले अनुप्रयोगों में क्रांति ला दी है क्योंकि वे बिजली को अधिक कुशलता से बचाते हैं और अधिक छोटे डिजाइन में तैयार करने के लायक बनाते हैं। एसआईसी सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रिक वाहनों, फास्ट चार्जिंग स्टेशन और ट्रेनों के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों तथा एआई डेटा केंद्रों की भी दक्षता बढ़ाते हैं।

पावर सिस्टम और आईओटी में वैश्विक दिग्गज कंपनी इनफिनॉन के विश्व भर में करीब 56 हजार कर्मचारी हैं और कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 16.3 अरब यूरो का राजस्व अर्जित किया था। फिलहाल यह दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनी है।

वैश्विक वाहन सेमीकंडक्टर बाजार में 14.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ यह कंपनी पहले से ही इस क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर है। कंपनी की दुनिया भर में 155 से अधिक स्थानों पर मौजूदगी है और विश्व के 15 स्थानों पर इसके विनिर्माण संयंत्र हैं।

First Published - September 4, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट