facebookmetapixel
Stock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेटGold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch today: Ola Electric से लेकर Vedanta और HDFC Bank तक, बुधवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch today, December 17, 2025: ओला इलेक्ट्रिक से लेकर वेदांता तक, यहां उन शेयरों की सूची दी गई है जिन पर ट्रेडर्स और निवेशकों की नजर रहेगी।

Last Updated- December 17, 2025 | 8:49 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, December 17, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (17 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 25,920 पर लगभग सपाट चल रहा था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के सपाट स्तर पर खुलने का संकेत देते है।

इस बीच, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

Akzo Nobel India: रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोटर इम्पीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज एक्जो नोबेल इंडिया में अपनी 9% तक हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है। इस ऑफर का आकार करीब ₹1,290.6 करोड़ आंका गया है और फ्लोर प्राइस ₹3,150 प्रति शेयर तय किया गया है।

IndiGo: दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है, जिसमें केंद्र सरकार और इंडिगो एयरलाइन से नवंबर और दिसंबर में रद्द हुई उड़ानों के यात्रियों को पूरे टिकट मूल्य के चार गुना के बराबर मुजावजा देने का आदेश देने की मांग की गई है। ये उड़ानें नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होने के बाद रद्द हुई थीं।

Ola Electric : ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और प्रमोटर भाविश अग्रवाल ने अपनी निजी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचकर ₹260 करोड़ का प्रमोटर-स्तरीय कर्ज़ पूरी तरह चुका दिया है। इसके साथ ही पहले गिरवी रखे गए सभी शेयर (कुल 3.93%) रिलीज़ हो जाएंगे, जिससे निवेशकों की एक बड़ी चिंता दूर होगी।

Vedanta: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने मंगलवार को वेदांता लिमिटेड की डीमर्जर योजना को मंज़ूरी दे दी। इससे समूह को अपने कारोबार को पांच अलग-अलग सेक्टर-केंद्रित कंपनियों में बांटने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, विस्तृत आदेश अभी NCLT की वेबसाइट पर जारी होना बाकी है।

Indian Overseas Bank: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने घोषणा की है कि सरकार बुधवार से सरकारी स्वामित्व वाले इंडियन ओवरसीज़ बैंक (IOB) में 3% तक हिस्सेदारी की बिक्री (OFS) लाएगी।

HDFC Bank/ IndusInd Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक को मंज़ूरी दी है, जिसके तहत उसकी समूह कंपनियां—एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, एचडीएफसी पेंशन फंड और एचडीएफसी सिक्योरिटीज—मिलकर इंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीद सकेंगी।

Tata Power: कंपनी ₹6,500 करोड़ की अनुमानित लागत वाले 10 गीगावॉट वेफर और इंगट प्रोजेक्ट को अगले साल जनवरी तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखती है।

Glenmark Pharma: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने जियांगसू हानसो फार्मास्युटिकल ग्रुप (Hansoh Pharma) के साथ ऑमोलर्टिनिब के लिए एक विशेष लाइसेंस, सहयोग और वितरण समझौता किया है। यह दवा नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीसरी पीढ़ी की दवा है।

NBCC: कंपनी को आईआईटी मंडी से ₹332.99 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, कांडला एसईज़ेड से ₹12.05 करोड़ का सालाना रखरखाव कार्य का ऑर्डर भी मिला है।

First Published - December 17, 2025 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट