करीब 550 साल के संघर्ष और इंतजार के बाद आज रामलला की मूर्ति की आज यानी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई। इस भव्य आयोजन में संत महात्मा से लेकर उद्योगपति, राजनेता से लेकर अभिनेता और चर्चित हस्तियों तक, करीब 7,000 से ज्यादा रामभक्त शामिल होने के लिए पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परंपरा की पवित्रता और आधुनिकता, दोनों ही पथ पर चलते हुए भारत समृद्धि के लक्ष्य तक पहुंचेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने विकसित भारत के विजन को भी दोहराया और यह भी कहा कि राम मंदिर विकसित भारत का साक्षी बनेगा। इस बीच, आइये जानते हैं सभी उद्योगपतियों का राम मंदिर को लेकर रिएक्शन
Anand Mahindra: Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- आपको आश्चर्य नहीं होगा कि आज सुबह मेरा #MondayMotivation #मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम हैं।
इसके साथ ही उन्होंने राम राज्य का गुणगान करते हुए लिखा कि आज ‘राम’ शब्द विश्व का है…।
It won’t surprise you that my #MondayMotivation this morning is the #MaryadaPurushottam Lord Ram.
Because he is a figure that transcends Religion.
No matter what one’s faith, we are all drawn to the concept of a being that is dedicated to living with honour and with strong… pic.twitter.com/MLX4tWYsft
— anand mahindra (@anandmahindra) January 22, 2024
Gautam Adani: इन दिनों चर्चित उकद्योगपतियों में टॉप पर रहने वाले भारत के दूसरे नंबर के अरबपति गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘इस शुभ दिन पर, जैसे ही अयोध्या मंदिर के दरवाजे खुलते हैं, इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनने दें, समुदायों को भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के शाश्वत धागों से बांधें।’
भारत की संस्कृति और परंपराएं विश्व को उज्ज्वलित करने की क्षमता रखती हैं। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत पर चलते हुए, भारतीय संस्कृति, भाषाओं, और साहित्य के अध्ययन यानी ‘इंडोलॉजी’ को बढ़ावा देना जरूरी है। इसी उद्देश्य से, अदाणी समूह ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ… pic.twitter.com/2dgBXWTShk
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 22, 2024
Mukesh Ambani और उनकी पत्नी Nita Ambani: भारत सहित एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पहुंचते ही मीडिया से बातचीत में कहा, ‘आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी।’ नीता अंबानी ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक दिन है।’
बता दें कि मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ इस मौके पर शामिल होने आए थे। जिसमें उनकी माता कोकिलाबेन, पत्नी नीता अंबानी शामिल थीं।
साथ में उनके साथ भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी आईं थीं। X पर टीना ने लिखा, ‘जय श्री राम’।
Akash Ambani: रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘आज का यह दिन इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा और हम लोग यहां आकर काफी खुश हैं।’
Isha Ambani: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है। हम बहुत खुश हैं।’
Gautam Singhania: रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कहा कि अयोध्या पूरी तरह से प्रकाशमय हो गई है। इस दिव्य अनुभव को देखने में सक्षम होने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह आज भारत और करोड़ों भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अयोध्या की पवित्र भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को व्यक्तिगत रूप से देखने में सक्षम होने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जय श्री राम।’
Sajjan Jindal: JSW Group के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अयोध्या में हिन्दुओं के सभी संप्रदायों को आमंत्रित किया गया है। सभी धार्मिक नेता बराबर उत्साह से भाग ले रहे हैं। इस तरह की घटना 1000 साल बाद हो रही है। यह क्षण अवास्तविक है! बहुत गर्व! जय श्री राम।
Naveen Jindal: जिंदल स्टील ऐंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने अपने साथ अयोध्या के संतों की फोटो पोस्ट करते हुए X पर लिखा, ‘भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में कुछ यादगार पल’। साथ ही लिखा-राममय अयोध्या में प्रभु श्री राम के अद्भुत दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
राममय अयोध्या में प्रभु श्री राम के अद्भुत दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ ?? pic.twitter.com/3ptLvfw3Lm
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) January 22, 2024
गौरतलब है कि इस मौके पर साक्षी बनने के लिए सबसे फेमस उद्योगपति रतन टाटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली, गौतम अदाणी, नवीन जिंदल, रिलायंस जियो की प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, Vedanta Group के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, फार्मा सेक्टर के दिग्गज Piramal Group के चेयरमैन अजय पीरामल जैसे कई उद्योगपतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।