facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

पीयूष गोयल का भारतीय उद्योगों को कड़ा संदेश: FTA के लिए सहयोग जरूरी

संरक्षण की मांग से बेपटरी हो सकती है व्यापार वार्ता

Last Updated- July 30, 2024 | 11:14 PM IST
New Delhi: Union Minister for Commerce and Industry Piyush Goyal

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारतीय उद्योगों को आयात शुल्क रियायतों के मामले में अनिच्छा को लेकर आगाह करते हुए कहा कि इससे ब्रिटेन (यूके) और यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

गोयल ने कहा, ‘उद्योग जगत अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच चाहता है, लेकिन जिस भी उद्योग से हम बात करते हैं, वे संरक्षण चाहते हैं। उन वस्तुओं को भारत में नहीं आना चाहिए । ऐसे में हम ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता कैसे करेंगे?

उद्योग जगत भारत द्वारा दी जा रही शुल्क रियायतों के पक्ष में नहीं है, लेकिन खुद हर चीज पर शून्य शुल्क चाहता है। क्या इस तरह से एफटीए होगा? आपकी तरफ से क्या सहयोग मिल रहा है?’केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित सम्मेलन में बोलते हुए गोयल ने यह कहा।

भारत और ब्रिटेन ढाई साल से ज्यादा समय से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। दोनों पक्ष इस साल की शुरुआत में समझौते को इच्छुक थे। हालांकि भारत में आम चुनाव और उसके बाद ब्रिटेन में चुनाव के कारण बातचीत में देरी हुई है। दोनों देशों के बीच बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति हुई है,लेकिन कुछ वस्तुओं और सेवाओं की बाजार तक पहुंच, निवेश समझौता व कुछ अन्य मसलों का समाधान नहीं हो सका है।

इसी तरह से 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के साथ एफटीए वार्ता शुरू हुए 2 साल से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन इसकी रफ्तार बहुत धीमी है। प्रस्तावित एफटीए पर अगले दौर की वार्ता सितंबर में होने की उम्मीद है। गोयल ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने अब तक 4 एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं और साझेदारों के साथ गहन बातचीत के बाद ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि भारत ने आरसीईपी से बाहर निकलने का साहसिक फैसला किया था, क्योंकि इस बातचीत का हिस्सा बनना बेहतर फैसला नहीं था।

मंत्री ने एफटीए में तेजी लाने के लिए उद्योगों के सहयोग का अनुरोध किया और कहा कि वे गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) का इस्तेमाल अपने लाभ के लिए करें और साथ ही अपने मानक बढ़ाएं।

First Published - July 30, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट