facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

नैनो यूरिया से पैदावार पर असर पड़े बगैर प्राकृतिक खेती अपनाने में मदद मिलेगीः अमित शाह

शाह ने भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) की कलोल इकाई में नैनो डीएपी प्लांट का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही।

Last Updated- October 24, 2023 | 10:26 PM IST
Nano urea will help farmers switch to natural farming without output going down: Shah

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि इफको का नैनो यूरिया और नैनो डीएपी किसानों को पैदावार से किसी भी तरह का समझौता किए बगैर प्राकृतिक खेती अपनाने में मदद करेगा।

शाह ने भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) की कलोल इकाई में नैनो डीएपी (तरल डाई-अमोनियम फॉस्फेट) संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद यह बात कही। इफको ने इसे दुनिया में अपनी तरह का पहला संयंत्र बताया है।

सहकारिता मंत्री ने कहा, ‘आज से दस साल बाद जब कृषि के क्षेत्र में सबसे बड़े प्रयोगों की सूची तैयार की जाएगी, तो मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि इफको के नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी को उसमें जगह मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि यूरिया का उपयोग कम करना और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना आज के वक्त की जरूरत है।

शाह ने कहा कि अगर आप तीन साल तक उत्पादन कम किए बगैर प्राकृतिक खेती करना चाहते हैं तो नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का उपयोग करें। ऐसी खेती के लिए मिट्टी तैयार करने के लिए तीन साल का समय जरूरी होता है। उन्होंने किसानों से दानेदार यूरिया और डीएपी के बजाय इन उर्वरकों के तरल रूपों को अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि दानेदार यूरिया का उपयोग न केवल फसलों को बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता है।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया है कि कोविड-19 महामारी के बाद उर्वरक की लागत बढ़ने का बोझ किसानों पर न डाला जाए। इसकी वजह से उर्वरक पर सब्सिडी 2013-14 के 73,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये हो गई जिसका बोझ सरकार ने उठाया।’

इस अवसर पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया, इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी भी उपस्थित थे। इफको ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला संयंत्र है जो पारंपरिक डीएपी की एक बोरी के बराबर क्षमता वाली 500 मिलीलीटर की नैनो डीएपी (तरल) बोतलों का उत्पादन करेगा।

First Published - October 24, 2023 | 10:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट