facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

Excise Duty: सरकार ने ₹2/ली बढ़ा दी एक्साइज ड्यूटी, क्या पेट्रोल-डीजल के भी दाम बढ़ेंगे?

अब पेट्रोल पर कुल एक्साइज़ ड्यूटी ₹13 प्रति लीटर और डीज़ल पर ₹10 प्रति लीटर हो जाएगी।

Last Updated- April 07, 2025 | 4:08 PM IST
diesel-petrol

भारत सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि यह बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा। सरकारी आदेश के अनुसार, अब पेट्रोल पर कुल एक्साइज़ ड्यूटी ₹13 प्रति लीटर और डीज़ल पर ₹10 प्रति लीटर हो जाएगी।

पुराना टैक्स हटने के बाद अब नया बदलाव

दिसंबर 2024 में सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और विमान ईंधन (जैसे एटीएफ), डीज़ल और पेट्रोल के निर्यात पर लगने वाला विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स हटा दिया था। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए लिया गया था। भारत ने 1 जुलाई 2022 को पहली बार विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स लगाया था। यह टैक्स उन कंपनियों पर लगाया गया था जो एनर्जी सेक्टर में ज़्यादा मुनाफा कमा रही थीं।

पेट्रोल-डीज़ल की खुदरा कीमतों में बदलाव नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल और डीज़ल की खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई गिरावट के कारण खुदरा कीमतों में जो कटौती होनी थी, उसकी जगह अब सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी है।

First Published - April 7, 2025 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट