facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

इंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहा

वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप के अनुसार करीब 80 प्रतिशत मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने ‘बाधाएं’ बताई हैं।

Last Updated- September 13, 2025 | 8:48 AM IST
Four wheeler
Representative Image

भारतीय वाहन विनिर्माताओं द्वारा नए मॉडल पेश करने में ‘अंतिम चरण वाले इंजीनियरिंग बदलावों’ की वजह से देर होती है। यह ऐसी समस्या है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिस्पर्धी क्षमता को प्रभावित कर सकती है। प्रबंधन परामर्श से जुड़ी एक फर्म के अध्ययन में आज यह जानकारी दी गई।

वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप के अनुसार करीब 80 प्रतिशत मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने ‘बाधाएं’ बताई हैं। वेक्टर के प्रबंध साझेदार रवींद्र पातकी ने कहा, ‘भारत में यह देर ज्यादा होती है और इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में तो और भी ज्यादा है। अगर हमारा वाहन विकास धीमा है तो आशंका है कि भारत दुनिया से पिछड़ जाएगा। चीन अपने वाहनों को 18 से 24 महीनों में विकसित कर रहा है जबकि हम अब भी करीब 36 से 60 महीनों में।’

उन्होंने कहा, ‘डिजाइन में बाद वाले चरण के बदलाव लॉन्च में रुकावट डाल रहे हैं, आपूर्तिकर्ताओं की क्षमता कम कर रहे हैं और वैश्विक वाहन बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं।’

अध्ययन में कहा गया है कि आम धारणा के विपरीत किसी वाहन का शुरुआती प्रोटोटाइप तैयार करने और सत्यापन के बाद भी इंजीनियरिंग बदलाव खत्म नहीं होते। आदर्श बात तो यह है कि प्री-प्रोडक्शन में बदलाव 15 प्रतिशत से कम, लॉन्च के बाद उत्पादन में 8 प्रतिशत या उससे कम तथा उत्पाद में स्थिरता आने के बाद यह बदलाव 3 प्रतिशत से कम रहने चाहिए। अलबत्ता, विकास चक्र के बाद वाले चरणों में भी ऐसे बदलाव अधिक होते हैं।

केवल 6 प्रतिशत ओईएम ही इस आदर्श का पालन करती हैं, 13 प्रतिशत ओईएम हल्का उतार-चढ़ाव बताती हैं और 81 प्रतिशत ओईएम ‘इस पैटर्न के मुकाबले खासा बड़ा अंतर’ दिखाती हैं। ऐसा हरेक बदलाव डिजाइन, टूलिंग, बार-बार के सत्यापन या सॉफ्टवेयर अपडेट में फिर से काम किए जाने की जरूरत बता सकता है। इससे मॉडल पेश करने के तय समय में देर होती है और लागत बढ़ जाती है।

ये बदलाव आपूर्तिकर्ताओं को भी प्रभावित करते हैं। लगभग 57 प्रतिशत पुर्जा विनिर्माताओं ने कहा कि अंतिम चरण में बार-बार के बदलाव का मतलब यह है कि उनकी टीमों को लगातार दोबारा काम और समस्याओं का समाधान करना पड़ता है। इन्हें परियोजनाओं के बीच संसाधनों को बार-बार बदलना पड़ता है।

First Published - September 13, 2025 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट