facebookmetapixel
BFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञसाइबर सिक्योरिटी पर शिक्षित करना लंबी प्रक्रिया, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा सुरक्षा कवचडिजिटल परिसंपत्ति नीति पर रफ्तार बनाए भारत, BFSI समिट में एक्सपर्ट्स ने कहानकदी संकट के बाद माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में दिखे सुधार के शुरुआती संकेत, इंडस्ट्री को गारंटी फंड से उम्मीदेंजीएसटी में कटौती से खर्च उठाने की क्षमता में होगा इजाफाविदेशी बाजारों में कदम बढ़ाने को तैयार भारतीय फिनटेक! सीमा पार भुगतान चुनौतियों का समाधान जरूरीनियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठडॉलर को हटाना नहीं, बल्कि जोखिम घटाना है रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण का मकसद : आरबीआई डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकर

सोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भाव

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,19,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,44,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- October 30, 2025 | 10:12 AM IST
gold jewellery
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। - प्रतीकात्मक फोटो

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के वायदा भाव में गुरुवार (30 अक्टूबर) को सुस्ती देखने को मिल रही है। दोनों के भाव घरेलू बाजार में गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,19,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,44,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,541 रुपये की गिरावट के साथ 1,19,125 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,20,666 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,694 रुपये की गिरावट के साथ 1,18,972 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,19,128 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,18,665 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक फीकी पड़ी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 583 रुपये की गिरावट के साथ 1,45,498 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,46,081 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,283 रुपये की गिरावट के साथ 1,44, 798 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,45,498 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,44,402 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी लुढ़के

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में सुस्ती देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,942.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,000.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 53.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,947.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 47.29 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.91 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.56 डॉलर की गिरावट के साथ 47.35 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,19,125 1,20,666 1,18,972
चांदी 1,45,498 1,46,081 1,44,798
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,942.80 4,000.70 3,978.60
चांदी 47.29 47.91 47.35

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति  औंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - October 30, 2025 | 10:12 AM IST

संबंधित पोस्ट