facebookmetapixel
NRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआतअरावली में खनन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ समितिएआई के विकास में अमेरिका चीन के समान समूह में भारत: अश्विनी वैष्णवविकसित देशों का भारी कर्ज भारत के लिए बन सकता है खतरा: अश्विनी वैष्णव

IndiGo Block Deal: 3700 करोड़ रुपये में हिस्सा बेचने की तैयारी में प्रमोटर समूह

राकेश गंगवाल इंडिगो के 45 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। ये डील मौजूदा बाजार भाव से 6 फीसदी डिस्काउंट पर होगी

Last Updated- August 16, 2023 | 10:18 AM IST
indigo

Indigo Block Deal: इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयर बुधवार की सुबह फोकस में रहेंगे क्योंकि प्रमोटर समूह गंगवाल परिवार ब्लॉक डील के जरिए 3,730 करोड़ रुपये या 450 मिलियन डॉलर मूल्य के शेयर बेच सकता है।

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंगवाल परिवार ने 2,400 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य के साथ ब्लॉक पर 1.56 करोड़ शेयर रखे हैं। जो कि पिछले बंद स्तर के मुकाबले करीब 6 फीसदी डिस्काउंट पर है।

रिपोर्ट के अनुसार, गंगवाल परिवार बैंकरों मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स के माध्यम से एक ब्लॉक डील में $450 मिलियन मूल्य के शेयर बेच रहा है। परिवार अपने 5.6 प्रतिशत शेयर 2,400 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर पेश कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिगो को Q1 में 3,090 करोड़ रुपये ($414.98 मिलियन) का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि राजस्व 17,160 करोड़ रुपये ($2.30 बिलियन) था।

ये भी पढ़ें- Adani ग्रुप Quintillion Business Media में खरीदेगा बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी

1.5 करोड़ शेयरों की डील

इंटरग्लोब एविएशन बल्क सेल होनी है जिसमें राकेश गंगवाल और शोभा गंगवाल अपने शेयर पेश करेंगे। बल्क सेल का बेस ऑफर साइज 1.56 करोड़ शेयर तक है। वहीं ऑफर फ्लोर प्राइस पर डील 3730 करोड़ रुपये या 45 करोड़ डॉलर की है। डील के प्लेसमेंट एजेंट जेपी मार्गेन, गोल्डमैन सैक्स, और मार्गेन स्टेनली है।

ये भी पढ़ें- Infosys ने Liberty Global के साथ 1.64 अरब डॉलर की डील साइन की

राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में दिया था बोर्ड से इस्तीफा

राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि वो धीरे धीरे अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। पिछले साल सितंबर में राकेश और शोभा गंगवाल ने कंपनी में 2.74 फीसदी हिस्सेदारी को 2005 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके बाद साल 2023 में फरवरी में गंगवाल फैमिली ने 4 फीसदी हिस्सेदारी 2900 करोड़ रुपये में बेच दी थी।

First Published - August 16, 2023 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट