facebookmetapixel
GST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसान

भारत की टेक इंडस्ट्री 7 प्रमुख केंद्रों से 26 शहरों में फैल रही: रिपोर्ट

प्रौद्योगिकी केंद्रों की अगली लहर चंडीगढ़, कानपुर, अहमदाबाद, मंगलुरु और नागपुर जैसे शहरों से उभरेगी।

Last Updated- August 30, 2023 | 7:58 PM IST
India's technology industry expanding from seven major hubs to 26 cities: Report
Unsplash

भारत की टेक इंडस्ट्री सात प्रमुख केंद्रों से चंडीगढ़, नागपुर और कानपुर जैसे 26 शहरों में विकेंद्रीकृत हो रही है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग 11-15 प्रतिशत तकनीकी प्रतिभा मझोले और छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) शहरों में है। डेलॉयट और नैस्कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में टेक इंडस्ट्री में काम कर रहे 54 लाख लोगों में ज्यादातर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे के सात प्रमुख शहरों में हैं।

टियर-2 और टियर-3 शहरों की तरफ बढ़ रही टेक इंडस्ट्री

‘भारत के उभरते प्रौद्योगिकी केंद्र’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की टेक इंडस्ट्री सात प्रमुख केंद्रों से 26 शहरों में फैल रही है। इसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों का भी प्रतिनिधित्व है। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 60 प्रतिशत ग्रेजुएट सात प्रमुख क्षेत्रों में छोटे शहरों से आते हैं। इनमें से 30 प्रतिशत स्नातक के बाद रोजगार के लिए महानगरों (टियर-1) में चले जाते हैं।

Also read: IT सर्विस सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ FY 24 में घटकर 3 प्रतिशत रह जाएगी: ICRA

चंडीगढ़, कानपुर, अहमदाबाद, मंगलुरु और नागपुर होंगे नए आईटी हब

प्रौद्योगिकी केंद्रों की अगली लहर चंडीगढ़, कानपुर, अहमदाबाद, मंगलुरु और नागपुर जैसे शहरों से उभरेगी। इन शहरों को राज्य सरकारों के समर्थन, संचालन की कम लागत और प्रतिभा पूल तक बेहतर पहुंच के चलते लाभ मिल रहा है। इन उभरते केंद्रों में इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और डब्ल्यूएनएस जैसी कंपनियों का परिचालन एक या अधिक शहरों में है।

First Published - August 30, 2023 | 7:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट