Representative Image
Stocks To Watch Today, September 9: आज शेयर बाजार में कई कंपनियां चर्चा में रहेंगी। इनमें आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।
कंपनी के बोर्ड की बैठक 11 सितंबर को होगी। इस बैठक में शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांत ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) उद्योग की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह 12,500 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर से अधिक) का निवेश कर रही है। इस रकम से एल्युमीनियम, जिंक, कॉपर, स्टील, निकेल, फेरोक्रोम और वैल्यू एडेड एलॉय का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
वेदांत ने कहा कि इस निवेश में एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता बढ़ाना, जिंक अलॉय प्लांट लगाना, जिंक उत्पादन के लिए रोस्टर बनाना और फेरोक्रोम उत्पादन को बढ़ाना जैसे कदम शामिल हैं।
त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी दरों में सुधार ने एमेजॉन इंडिया को बड़ी राहत दी है। कंपनी का कहना है कि इसका सीधा फायदा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में देखने को मिलेगा।
एमेजॉन इंडिया के कैटेगरीज के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल जीएसटी सुधार के बाद ग्राहकों और विक्रेताओं दोनों के लिए फायदे का सौदा होगी। उन्होंने बताया कि दरों में कटौती से ऑफर और डील्स बेहतर होंगे, जबकि कारोबार आसान बनाने वाली नई नीतियों से विक्रेताओं को हर राज्य में फिजिकल ऑफिस की जरूरत नहीं रहेगी। श्रीवास्तव के अनुसार, कम कीमतों का असर ग्राहकों की खरीदारी पर साफ दिखाई देगा।
वियतनाम की ऑटो कंपनी विनफास्ट के एशिया सीईओ फाम सान्ह चाऊ ने कहा है कि उद्योग की तेज रफ्तार और नीति निर्माण की धीमी प्रक्रिया के बीच बड़ा अंतर है।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी पहले ही भारत में बने EV कारखाने से उत्पादन शुरू कर चुकी है, जबकि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निवेश योजना (SPMEPCI) की अधिसूचना और गाइडलाइंस बहुत देर से जारी कीं।
चाऊ ने कहा कि इस योजना का मसौदा तब तैयार किया गया था जब विनफास्ट ने भारत में कदम रखने की तैयारी शुरू की थी। मंत्रालय ने इसे मार्च 2024 में अधिसूचित किया, लेकिन विस्तृत दिशानिर्देश 2 जून 2025 को जारी हुए। यह देरी बताती है कि नीतियां अब भी उद्योग की रफ्तार से मेल नहीं खा पा रही हैं।
टीवीएस ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा।
प्रमोटर कुंजल पटेल कंपनी में अपनी 7% हिस्सेदारी यानी करीब 7.88 लाख शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। ऑफर साइज करीब 67 मिलियन डॉलर का है और फ्लोर प्राइस ₹7,600 प्रति शेयर तय किया गया है।
रेलटेल को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 713.55 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी की सब्सिडियरी Strides Pharma Global, Singapore ने Kenox Pharmaceuticals के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत अमेरिकी बाजार के लिए अलग-अलग थेरपी से जुड़े नोजल स्प्रे प्रोडक्ट डेवलप किए जाएंगे।
अगस्त 2025 में कंपनी की टोल कलेक्शन ₹563.2 करोड़ रही। यह पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा है।
ब्रिगेड ग्रुप ने ईस्ट बेंगलुरु में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट डेवलपमेंट डील की है। 10.75 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस वैल्यू करीब 2,500 करोड़ रुपये होगी।
कंपनी को कर्नाटक की एक पावर कंपनी से 10.02 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। हालांकि, मैक्सिको से मिले 9 MVA पावर ट्रांसफार्मर सप्लाई का ऑर्डर रद्द हो गया है।
हडको ने नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है। इसके तहत पांच साल में 11,300 करोड़ रुपये तक की फंडिंग की जाएगी, जिसका इस्तेमाल जमीन अधिग्रहण, हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में होगा।
कंपनी ने जम्मू के कठुआ में 740 करोड़ रुपये की ग्रीनफील्ड यूनिट लगाने की योजना को रद्द कर दिया है। यह यूनिट रीसायकल्ड PET चिप्स और यार्न के लिए बनाई जानी थी। अब कंपनी आवंटित जमीन भी सरकार को लौटा देगी।
कंपनी को गोडावरी पावर एंड इस्पात से 50 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें छत्तीसगढ़ के तिल्दा प्लांट में 6HI कोल्ड रोलिंग मिल लगाई जाएगी।