facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

Stocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकस

Stocks To Watch Today: आज शेयर बाजार में Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत कई कंपनियों के अहम फैसले और सौदों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Last Updated- September 09, 2025 | 6:58 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, September 9: आज शेयर बाजार में कई कंपनियां चर्चा में रहेंगी। इनमें आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए।

Infosys

कंपनी के बोर्ड की बैठक 11 सितंबर को होगी। इस बैठक में शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Vedanta

खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांत ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) उद्योग की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह 12,500 करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर से अधिक) का निवेश कर रही है। इस रकम से एल्युमीनियम, जिंक, कॉपर, स्टील, निकेल, फेरोक्रोम और वैल्यू एडेड एलॉय का उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
वेदांत ने कहा कि इस निवेश में एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता बढ़ाना, जिंक अलॉय प्लांट लगाना, जिंक उत्पादन के लिए रोस्टर बनाना और फेरोक्रोम उत्पादन को बढ़ाना जैसे कदम शामिल हैं।

Amazon

त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी दरों में सुधार ने एमेजॉन इंडिया को बड़ी राहत दी है। कंपनी का कहना है कि इसका सीधा फायदा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में देखने को मिलेगा।

एमेजॉन इंडिया के कैटेगरीज के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि 23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल जीएसटी सुधार के बाद ग्राहकों और विक्रेताओं दोनों के लिए फायदे का सौदा होगी। उन्होंने बताया कि दरों में कटौती से ऑफर और डील्स बेहतर होंगे, जबकि कारोबार आसान बनाने वाली नई नीतियों से विक्रेताओं को हर राज्य में फिजिकल ऑफिस की जरूरत नहीं रहेगी। श्रीवास्तव के अनुसार, कम कीमतों का असर ग्राहकों की खरीदारी पर साफ दिखाई देगा।

VinFast

वियतनाम की ऑटो कंपनी विनफास्ट के एशिया सीईओ फाम सान्ह चाऊ ने कहा है कि उद्योग की तेज रफ्तार और नीति निर्माण की धीमी प्रक्रिया के बीच बड़ा अंतर है।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी पहले ही भारत में बने EV कारखाने से उत्पादन शुरू कर चुकी है, जबकि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन निवेश योजना (SPMEPCI) की अधिसूचना और गाइडलाइंस बहुत देर से जारी कीं।

चाऊ ने कहा कि इस योजना का मसौदा तब तैयार किया गया था जब विनफास्ट ने भारत में कदम रखने की तैयारी शुरू की थी। मंत्रालय ने इसे मार्च 2024 में अधिसूचित किया, लेकिन विस्तृत दिशानिर्देश 2 जून 2025 को जारी हुए। यह देरी बताती है कि नीतियां अब भी उद्योग की रफ्तार से मेल नहीं खा पा रही हैं।

TVS Motor Company

टीवीएस ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा।

Voltamp Transformers

प्रमोटर कुंजल पटेल कंपनी में अपनी 7% हिस्सेदारी यानी करीब 7.88 लाख शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। ऑफर साइज करीब 67 मिलियन डॉलर का है और फ्लोर प्राइस ₹7,600 प्रति शेयर तय किया गया है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से 713.55 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं।

Strides Pharma Science

कंपनी की सब्सिडियरी Strides Pharma Global, Singapore ने Kenox Pharmaceuticals के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत अमेरिकी बाजार के लिए अलग-अलग थेरपी से जुड़े नोजल स्प्रे प्रोडक्ट डेवलप किए जाएंगे।

IRB Infrastructure Developers

अगस्त 2025 में कंपनी की टोल कलेक्शन ₹563.2 करोड़ रही। यह पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा है।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड ग्रुप ने ईस्ट बेंगलुरु में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट डेवलपमेंट डील की है। 10.75 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस वैल्यू करीब 2,500 करोड़ रुपये होगी।

Supreme Power Equipment

कंपनी को कर्नाटक की एक पावर कंपनी से 10.02 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। हालांकि, मैक्सिको से मिले 9 MVA पावर ट्रांसफार्मर सप्लाई का ऑर्डर रद्द हो गया है।

Housing & Urban Development Corporation (HUDCO)

हडको ने नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ समझौता किया है। इसके तहत पांच साल में 11,300 करोड़ रुपये तक की फंडिंग की जाएगी, जिसका इस्तेमाल जमीन अधिग्रहण, हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में होगा।

RSWM

कंपनी ने जम्मू के कठुआ में 740 करोड़ रुपये की ग्रीनफील्ड यूनिट लगाने की योजना को रद्द कर दिया है। यह यूनिट रीसायकल्ड PET चिप्स और यार्न के लिए बनाई जानी थी। अब कंपनी आवंटित जमीन भी सरकार को लौटा देगी।

John Cockerill India

कंपनी को गोडावरी पावर एंड इस्पात से 50 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें छत्तीसगढ़ के तिल्दा प्लांट में 6HI कोल्ड रोलिंग मिल लगाई जाएगी।

First Published - September 9, 2025 | 6:58 AM IST

संबंधित पोस्ट