facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देश

Stock Market Update: बाजार में तेजी जारी, आईटी और फार्मा शेयरों में रौनक; Infosys 5% चढ़ा

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में भी आज ज्यादातर तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.6% ऊपर है और लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज कर रहा है।

Last Updated- September 09, 2025 | 1:31 PM IST
Stock Market Today
Representative Image

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बेंचमार्क सेंसेक्स में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों के शेयरों की बढ़त ने रैली को बढ़ावा दिया।

दोपहर करीब 1:20 बजे सेंसेक्स 81,065.80 अंक पर कारोबार करता दिखा, जो 278.50 अंक यानी 0.34% की तेजी को दर्शाता है। इसी तरह, निफ्टी 24,851.80 अंक पर 78.65 अंक या 0.32% बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया।

आज निफ्टी इंडेक्स का दूसरा साप्ताहिक डेरिवेटिव एक्सपायरी दिन है, जो सितंबर 2025 से गुरुवार से बदलकर मंगलवार को किया गया है।

सेंसेक्स में आज इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, HCL टेक, बजाज फिनसर्व और TCS जैसे शेयर सबसे अधिक बढ़त के साथ रहे, जो 0.5% से 4.5% तक बढ़े। वहीं, टाइटन, ट्रेंट, एटर्नल, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे।

बाजार की विस्तृत तस्वीर देखें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.22% गिरा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली 0.02% की बढ़त रही।

सेक्टोरल स्तर पर, निफ्टी IT इंडेक्स 2% बढ़कर रैली में अग्रणी रहा, जिसमें इन्फोसिस के शेयर करीब 3% की तेजी के साथ प्रमुख रहे। इसके अलावा निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी अच्छे प्रदर्शन वाले सेक्टर रहे।

वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.14% गिरकर प्रॉफिट बुकिंग के कारण दबाव में रहा। सोमवार को यह इंडेक्स 3% से अधिक बढ़ चुका था।

रुपया 88 के नीचे, डॉलर कमजोर होने से खुला 25 पैसे मजबूत

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 88 के नीचे ट्रेड करते हुए मजबूत दिखा। एशियाई बाजारों में तेजी और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते घरेलू मुद्रा में उछाल आया।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, रुपया मंगलवार को 25 पैसे की बढ़त के साथ 88.01 पर खुला। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की कमजोरी और एशियाई मुद्राओं में बढ़त से रुपया मजबूत हुआ।

इस तेजी के बीच निवेशकों की नजर आने वाले आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर बनी हुई है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

एशियाई बाजारों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.19% गिर गया, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.3% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.49% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब निक्केई में तेजी आई है। प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे की घोषणा के बाद बाजार ने मजबूती दिखाई।

वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों का जलवा

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स 0.25%, नैस्डैक 0.45% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.21% चढ़े। नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया। टेक शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

सोने की कीमत पहली बार $3,600 पार

कमोडिटी मार्केट में सोने की रैली जारी है। सोमवार को सोने का भाव पहली बार 3,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया।

भारत का MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में वजन लगभग दो साल के निचले स्तर पर आ गया है। घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से यह गिरावट दर्ज हुई है। MSCI इंडेक्स ग्लोबल निवेशकों के लिए अहम बेंचमार्क है।

IPO मार्केट में हलचल

आज IPO बाजार भी सक्रिय रहेगा।

  • मेनबोर्ड IPO: अमांता हेल्थकेयर के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे।

  • SME IPOs: गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। टॉरियन MPS और कार्बनस्टील इंजीनियरिंग के IPO आज से खुलेंगे। नीलाचल कार्बो मेटलिक्स और कृपालु मेटल्स के IPO में सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है। वहीं, शर्वया मेटल्स, विगोर प्लास्ट इंडिया और ऑस्टियर सिस्टम्स के IPO में आवेदन का आज आखिरी मौका है।

First Published - September 9, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट