facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

Closing Bell: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 314 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,850 के पार; IT शेयर चमके

सेंसेक्स 30 के शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफे में इंफोसिस रही। इसके शेयर 5% बढ़कर ₹1,504 के भाव पर पहुंच गए।

Last Updated- September 09, 2025 | 4:00 PM IST
Stock Market Today
Representative Image

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। आईटी शेयरों में रैली के दम पर बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए।

30 शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 342 अंक चढ़कर 81,130 पर खुला। दिन के दौरान इस इंडेक्स ने के 81,181.37 हाई और 80,927.97 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में यह इंडेक्स 314 अंक यानी 0.39% की बढ़त लेकर 81,101.32 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 91 अंक की मजबूती के साथ 24,864 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 24,891.80 के हाई और 24,814 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में निफ्टी50 95.45 अंक यानी 0.39% बढ़कर 24,868.60 अंक पर बंद हुआ।

Also Read: सोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने

IT शेयरों की बढ़ी रौनक

सेंसेक्स 30 के शेयरों में सबसे ज्यादा मुनाफे में इंफोसिस रही। इसके शेयर 5% बढ़कर ₹1,504 के भाव पर पहुंच गए। अकेले इस शेयर ने बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स में 217 अंकों की बढ़त में योगदान दिया। अन्य स्टॉक्स में अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और बजाज फिनसर्व ने 1- 3% के बीच तेजी दर्ज की। वहीं, ट्रेंट, इटरनल और अल्ट्राटेक सीमेंट 1 – 2% गिर गए।

ऑटो स्टॉक्स पर बिकवाली का दबाव

जियोजित इन्वेंस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “भारतीय शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। इंफोसिस के बायबैक की घोषणा से आईटी शेयरों में जोरदार उछाल आया। हालांकि बाजार में अन्य चुनौतियां बनी रहीं। दूसरी ओर, ऑटो स्टॉक्स हाल ही में जीएसटी सुधार के कारण बिकवाली के दबाव में आ गए।”

उन्होंने कहा कि बाजार के सेटीमेंट वैश्विक व्यापार वार्ता में लंबित अनिश्चितताओं के चलते रेंज-बाउंड रहने की संभावना है। हालांकि, फेड के ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं और घरेलू मैक्रो संकेतकों के समर्थन से शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी बनी रह सकती है।

Also Read: Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर को

रुपया 88 के नीचे, डॉलर कमजोर होने से खुला 25 पैसे मजबूत

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 88 के नीचे ट्रेड करते हुए मजबूत दिखा। एशियाई बाजारों में तेजी और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते घरेलू मुद्रा में उछाल आया।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, रुपया मंगलवार को 25 पैसे की बढ़त के साथ 88.01 पर खुला। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर की कमजोरी और एशियाई मुद्राओं में बढ़त से रुपया मजबूत हुआ।

इस तेजी के बीच निवेशकों की नजर आने वाले आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक संकेतों पर बनी हुई है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

एशियाई बाजारों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.19% गिर गया, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.3% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.49% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9% उछलकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब निक्केई में तेजी आई है। प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे की घोषणा के बाद बाजार ने मजबूती दिखाई।

वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों का जलवा

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स 0.25%, नैस्डैक 0.45% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.21% चढ़े। नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया। टेक शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

सोने की कीमत पहली बार $3,600 पार

कमोडिटी मार्केट में सोने की रैली जारी है। सोमवार को सोने का भाव पहली बार 3,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया।

भारत का MSCI इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में वजन लगभग दो साल के निचले स्तर पर आ गया है। घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से यह गिरावट दर्ज हुई है। MSCI इंडेक्स ग्लोबल निवेशकों के लिए अहम बेंचमार्क है।

IPO मार्केट में हलचल

आज IPO बाजार भी सक्रिय रहेगा।

  • मेनबोर्ड IPO: अमांता हेल्थकेयर के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे।

  • SME IPOs: गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। टॉरियन MPS और कार्बनस्टील इंजीनियरिंग के IPO आज से खुलेंगे। नीलाचल कार्बो मेटलिक्स और कृपालु मेटल्स के IPO में सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है। वहीं, शर्वया मेटल्स, विगोर प्लास्ट इंडिया और ऑस्टियर सिस्टम्स के IPO में आवेदन का आज आखिरी मौका है।

First Published - September 9, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट