facebookmetapixel
GST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसान

India Qatar FTA: दोनों देशों के बीच FTA पर जल्द बनेगी सहमति, पीयूष गोयल अक्टूबर में करेंगे दौरा

भारत और कतर जल्द मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत होंगे। पीयूष गोयल अक्टूबर में कतर जाएंगे, दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 28 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है

Last Updated- September 08, 2025 | 10:23 PM IST
Trade
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत और कतर मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द ही अंतिम रूप दे सकते हैं, जिसके बाद अक्टूबर की शुरुआत में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पश्चिम एशिया के इस देश का दौरा कर सकते हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए आज कहा, ‘व्यापार समझौते की शर्तें शायद अक्टूबर की शुरुआत में ही तय कर ली जाएंगी।’

कतर और भारत फरवरी में व्यापक एफटीए की संभावना तलाशने के लिए राजी हुए थे, जिसे व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) भी कहा जाता है। दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 28 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था।

अभी भारत की यूरोपीय संघ (ईयू), न्यूजीलैंड, पेरू और चिली के साथ व्यापार समझौते पर बात चल रही है। इसी जुलाई में उसने ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते पर दस्तखत किए थे। अधिकारियों का कहना है कि ओमान के साथ समझौते को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही उस पर दस्तखत होने की उम्मीद है।

भारत ने हाल ही में रूस के नेतृत्व वाले यूरेशियन आर्थिक संघ के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते की शर्तें भी तय कर ली हैं। इन समझौतों से भारतीय उद्योगों के लिए दुनिया भर में और भी मौके तैयार होने की संभावना है। अमेरिका के साथ भारत का व्यापार समझौता नहीं हो पाया है और अमेरिका ने कई भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी का भारीभरकम शुल्क भी लगा दिया है, इसलियए ये समझौते भारत के लिए बहुत अहम हैं।

First Published - September 8, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट