Stock Market Update on Friday, January 02, 2026: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (2 जनवरी) को मजबूती के साथ बंद हुए। ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 70 अंक चढ़कर 85,259.36 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में और बढ़त देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 85,812 अंक तक गया। अंत में 573.41 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 85,762.01 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) बढ़त के साथ 26,155 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान 26,340 अंक के ऑल टाइम हाई तक गया। अंत में 182 अंक या 0.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 26,328 अंक बंद हुआ।
लेमॉन मार्केट्स डेस्क में रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और इंडेक्स के दिग्गज शेयरों में खरीदारी के दम पर निफ्टी ने 26,332 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। जबकि सेंसेक्स करीब 85,772 के स्तर पर बंद हुआ।”
उन्होंने कहा, ”मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में आई व्यापक खरीदारी से बाजार के सेंटीमेंट्स सकारात्मक बने रहे। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी ने विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव को काफी हद तक संतुलित किया। बेहतर आय के अनुमान, मजबूत ऑटो बिक्री, बैंकों के सकारात्मक कारोबारी अपडेट, सुधारों की उम्मीद और अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर आशावाद ने भी निवेशकों के भरोसे को मजबूती दी।
उन्होंने कहा कि रुपये में हल्की मजबूती और वैश्विक बाजारों का सहयोगी रुख भी बाजार की तेजी को सहारा देता दिखा। तकनीकी नजरिए से देखें तो अहम कंसोलिडेशन स्तरों के ऊपर ब्रेकआउट ने बाजार में तेजी के रुझान को और मजबूत किया है। निफ्टी के लिए 25,900 का स्तर फिलहाल तत्काल सपोर्ट जोन के रूप में उभर रहा है।
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और पावर ग्रिड शीर्ष लाभ कमाने वाले शेयर रहे। जबकि आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल लाल निशान में बंद हुए। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 क्रमशः 1.01 प्रतिशत और 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। यह प्रमुख शेयरों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मजबूत खरीदारी का संकेत देती है। इसके उलट, निफ्टी एफएमसीजी एकमात्र ऐसा इंडेक्स रहा जिसमें 1.19 प्रतिशत की गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में शुक्रवार को नए साल की शुरुआत मिले-जुले रुख के साथ हुई। लेकिन बाद में बाजार तेजी में आ गए। दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह इंडेक्स 0.21 फीसदी चढ़ा और इस दौरान 4,239.88 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ। वहीं, स्मॉल-कैप कोसडैक (Kosdaq) ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की। जापान और चीन समेत कई एशियाई बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।
ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। सिंगापुर ने उम्मीद से बेहतर आर्थिक वृद्धि दर्ज की। चौथी तिमाही में देश की GDP सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़ी, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का बड़ा योगदान रहा। यह पिछली तिमाही की संशोधित 4.3 फीसदी वृद्धि से तेज है।
यह भी पढ़ें: Stocks To Watch: Sapphire Foods से लेकर NMDC तक, आज फोकस में रहेंगे ये 10 शेयर
एशियाई कारोबार के शुरुआती घंटों में अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में हल्की तेजी देखी गई। वहीं, वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.74 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट में 0.76 फीसदी और डाओ जोंस में 0.63 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद अमेरिकी बाजारों ने 2025 का साल मजबूत बढ़त के साथ खत्म किया।