भारत की लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd ) ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से करीब 200 किलोमीटर दूर लीथियम भंडार (lithium reserves) की संभावना तलाश रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मुंबई में आयोजित उद्योग के एक सम्मेलन में अलग से बात करते हुए NMDC के निदेशक (उत्पादन) डीके मोहंती ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में लीथियम की खोज की प्रक्रिया में हैं।
NMDC के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के माउंट बेवन में स्थित खदान में NMDC की बहुलांश हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि 2 साल में खनन शुरू हो जाएगा।
भारत लीथियम की आपूर्ति सुनिश्चित करने की संभावनाएं तलाश रहा है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने में कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होता है।
भारत की कवायद है कि वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए, ऐसे में वह विश्व के शीर्ष उत्पादकों की विदेशी खदानों के अधिग्रहण की कोशिश में है।
फरवरी में भारत को पहली बार देश में लीथियम का भंडार मिला था और अब खनन (Mining) के लिए इसके ब्लॉक की नीलामी की योजना बन रही है।