facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

नैस्डेक में जगह बनाने के लिए बेसब्र हैं भारतीय कंपनियां

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डेक में सूचीबद्ध होने के लिए बेसब्र भारतीय कंपनियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये कंपनियां वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी रहने के बावजूद नैस्डेक में दिलचस्पी दिखा रही हैं।


नैस्डेक के उपाध्यक्ष माइकल गार्वर ओक्सली ने कहा, ”कई विदेशी कंपनियां एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए उत्साहित हैं। इनमें भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं।”


 वैसे, उन्होंने नैस्डेक में शामिल होने के लिए प्रयासरत विदेशी या भारतीय कंपनियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।


ओक्सली अमेरिका में सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनियों से संबद्ध ‘सरबान्स-ओक्सली एक्ट’ के सह-लेखक भी हैं।


इस बीच नैस्डेक के प्रबंध निदेशक (एशिया प्रशांत) घनश्याम दास का कहना है कि सभी क्षेत्रों की भारतीय कंपनियां सूची में शामिल होने के लिए संभावना तलाश रही हैं। उ


नके अनुसार इन भारतीय कंपनियों में सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि और रिटेल क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं।


उन्होंने कहा, ”नैस्डेक में संभावित तौर पर सूचीबद्ध कराने के लिए हम कुछ कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन हम इनके नामों का खुलासा नहीं कर सकते।”


फिलहाल नैस्डेक में सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों में आईटी कंपनी इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज और इंटरनेट कंपनियां रीडिफ डाट कॉम और सिफी टेक्नोलॉजीज प्रमुख रूप से शामिल हैं।


इन्फोसिस और सिफी को 1999 में नैस्डेक में सूचीबद्ध किया गया वहीं रीडिफ को वर्ष 2000 में इस एक्सचेंज में जगह बनाने का मौका मिला।


नैस्डेक में फिलहाल 3100 से अधिक कंपनियां सूचीबद्ध हैं जिनमें 35 देशों से यानी गैर-अमेरिकी कंपनियों की संख्या 335 है।

First Published - March 13, 2008 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट